RAILWAY में लाखों पद हैं खाली, नहीं हुई भर्ती, रेल संचालन में हो रही परेशानी, आरटीआई में खुलासा

RAILWAY में लाखों पद हैं खाली, नहीं हुई भर्ती, रेल संचालन में हो रही परेशानी, आरटीआई में खुलासा

प्रेषित समय :15:52:05 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

नई दिल्ली. सूचना के अधिकार (आरटीआई) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है. आरटीआई के जवाब में जो पता चला है वो यह कि रेलवे में अकेले 3.11 लाख पोस्ट खाली हैं.

आरटीआई के मुताबिक, ग्रुप सी पोस्ट में लेवल 1 की कैटेगरी स्टाफ, ट्रैक पर्सन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, सिगनल और टेक्नीकल अस्सिटेंट, इसके अलावा इंजीनियर्स, टेक्निशियन, क्लर्क, गार्ड्स, ट्रेन मैन, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर कैसे पोस्ट खाली है.  यह सीधे तौर पर रेलवे के ऑपरेशन पर असर कर रही है. रेलवे के सभी पद अधिकतर पिछले साल सितंबर 2022 से खाली हैं.

किस डिपार्टमेंट में कितनी पोस्ट?

दरअसल, 9 में से 5 पोस्ट रेलवे मंत्रालय के अपेक्स लेवल की खाली हैं. यह पोस्ट पिछले साल सितंबर से खाली हैं. इसके अलावा 23 पोस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप प्लस पदों के अलावा 44 पोस्ट हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप, 77 सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पोस्ट खाली हैं.

इसके अलावा गजट अफसरों की पोस्ट भी खाली है. इसमें 289 पोस्ट इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस, 100 इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस, 260 इंजीनियर्स, 154 सिगनल इंजीनियर्स, 324 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स, 43 स्टोर सर्विस, 215 मेकेनिकल, 476 हेल्थ सर्विस, 145 प्रोटेक्शन फोर्स, 321 ट्रैफिक सर्विस, 113 जनरल कैटेगरी और 578 अन्य कैटेगरी की जॉब शामिल हैं. इन सभी अधिकतर पोस्ट जूनियर लेवल पर खाली हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

RAIL News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, रेल किराए में रियायत को लेकर आदेश हुआ स्पष्ट

Jabalpur: बरेला टोल प्लाजा में कार सवार बदमाशों ने मचाया कोहराम, कर्मचारी पर किया हमला, तोडफ़ोड़, 4 गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चीफ कंट्रोलर ने की लाखों की ठगी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply