सोना फिर लुढ़का, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये है लेटेस्ट रेट

सोना फिर लुढ़का, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये है लेटेस्ट रेट

प्रेषित समय :15:40:40 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

नई दिल्ली. अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. एक दिन की तेजी के बाद आज एक बार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार सोने के दाम में 74 रुपये प्रति 10 ग्राम नरमी देखी जा रही है. जबकि चांदी की कीमत में 1335 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट देखी जा है. इसके बाद आज सोना 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लुढ़ककर 64000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है. आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है.

सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार आज  सोना 76 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरकर होकर 56066 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 590 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
वहीं चांदी आज 1335 रुपये लुढ़ककर 63073 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 1239 रुपये महंगा के 64246 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना 66 रुपये की दर से सस्ता होकर 55,764 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 375 रुपये की गिरावट के साथ 63,560 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.

ऑलटाइम हाई से सोना 2800 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2816 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16369 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.

14 से 24 कैरेट सोने के दाम

इस तरह गुरुवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 56066 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 55842 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 51356 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 42049 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32798 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिकी बाजार में सोना 3.37 डॉलर की नरमी के साथ 1,833.30 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 20.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना रिकॉर्ड 59 हजार के करीब, चांदी 71 हजार के पार

रेलवे के IRTS अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा, 17 किलो सोना, करोड़ों का कैश मिला

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने की संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में तोडफ़ोड़

सोना 30 महीने में सबसे महंगा, जल्‍द टूट सकता है रिकॉर्ड

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कमरे में अलाव जलाकर सोना पड़ा भारी, दम घुटने से तीन की मौत

Leave a Reply