जबलपुर में अंतर रेल नाटक प्रतियोगिता का जीएम ने किया आगाज, पूरे भारतीय रेलवे से 21 टीम के 350 रेल कर्मचारी शामिल

जबलपुर में अंतर रेल नाटक प्रतियोगिता का जीएम ने किया आगाज, पूरे भारतीय रेलवे से 21 टीम के 350 रेल कर्मचारी शामिल

प्रेषित समय :19:54:07 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में रेल सौरभ (ऑफिसर्स कॉलोनी) के सभागार में राष्ट्रीय स्तर की अंतर रेल नाटक प्रतियोगिता का आगाज स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया. क्रमश: श्रृंखला में मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया.

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रधान वित्त सलाहकार नवल किशोर श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी. सी. अहिरवार, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील, सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार, उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय एवं महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती सन्निति चौधुरी तथा अन्य सदस्याओं सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम अंतर रेलवे नाट्य प्रतियोगिता में शामिल भारतीय रेल के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी, साथ ही इस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी के लिए पश्चिम मध्य रेल टीम को भी बधाई दी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद संपूर्ण भारतीय रेलवे में पहली बार इस तरह का बड़ा सांस्कृतिक आयोजन पश्चिम मध्य रेल के तात्वावधान में किया जा रहा है. महाप्रबंधक जी ने बताया कि नाटक का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. नाटक आत्म अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क को बढ़ावा देता है. नाट्य कला में समस्त ललित कलाओं के साथ-साथ जीवन दर्शन के आयाम समाहित हैं, जिससे भौतिक, सामाजिक, भावनात्मक विकास को एक दिशा मिलती है. महाप्रबंधक ने कहा कि मैं इस अंतर रेलवे नाट्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुन: शुभकामनाएँ देता हूँ. साथ ही मैं आशा करता हूँ कि सभी प्रतिभागी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने अपना योगदान देंगे.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में रेल सौरभ (ऑफिसर्स कॉलोनी) के सभागार में दिनांक 02.03.2023 से 04.03.2023 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के संरक्षण में एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं पमरे सांस्कृतिक अकादमी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे/उत्पादन इकाइयों से कुल 21 दल भाग ले रहे हैं, जिसमें लगभग 350 रेल कर्मचारी एवं उनके सहभागी द्वारा भाग लिया जा रहा है.

जिसमें दिनाँक 02.03.2023 को सभी क्षेत्रीय रेलवे/उत्पादन इकाइयों द्वारा अपने-अपने राज्यों की रंग बिरंगे विभिन्न वेशभूषा में तालियों के गडग़ड़ाहट के साथ मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई. इस अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता नाट्योत्सव भावतरंग का पहला नाटक बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा सूतपुत्र नाट्य की प्रस्तुति की गई. इसमें वीर योध्दा महारथी कर्ण, कृष्ण, कुन्ती, दुर्योधन, अर्जुन, द्रोणाचार्य आदि पत्रों के जरिये आज के समय के सवालों का जवाब तलाशने की सघन कोशिश है. यह नाटक आलेख मात्र कर्ण के जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि आज के समय की त्रासदी भी है. इसके अलावा आज संपन्न हुए अन्य नाटकों में मध्य रेल द्वारा गेंदा, पूर्व तट रेलवे द्वारा नागमंडल, पूर्व रेल द्वारा शास्ति आई.सी.एफ. द्वारा छमयम, एम.सी.एफ. द्वारा सत्य की परीक्षा, उत्तर रेलवे द्वारा आजाद लहू, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बेबसी, उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा सिजोफ्रेनिया एवं एन.एफ.आर. द्वारा बोनसाई नाटकों की प्रस्तुति दी गई. इस अंतर रेल नाटक प्रतियोगिता का दिनांक 04 मार्च 2023 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मार्च में महंगाई की मार: घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

मजदूर मसीहा कॉम. उमरावमल पुरोहित की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया, रेलकर्मियों को हक दिलाने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे : गालव

RAIL News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, रेल किराए में रियायत को लेकर आदेश हुआ स्पष्ट

Jabalpur: बरेला टोल प्लाजा में कार सवार बदमाशों ने मचाया कोहराम, कर्मचारी पर किया हमला, तोडफ़ोड़, 4 गिरफ्तार

Leave a Reply