Rail News: प्रयागराज -एलटीटी-प्रयागराज के मध्य जबलपुर होकर चलेगी 3-3 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

Rail News: प्रयागराज -एलटीटी-प्रयागराज के मध्य जबलपुर होकर चलेगी 3-3 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :19:56:55 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- प्रयागराज के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है.

गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.23, 13.03.23 एवं 20.03.23 प्रत्येक सोमवार प्रयागराज स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे, अगले दिन इटारसी 03.25 बजे एवं 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.03.2023,14.03.2023 एवं 21.03.2023 प्रत्येक मंगलवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 05.40 बजे, जबलपुर 09.00 बजे, कटनी 10.28 बजे, सतना 12.30 बजे, मानिकपुर 14.23 बजे और 16.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे.
रेलगाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

RAILWAY में लाखों पद हैं खाली, नहीं हुई भर्ती, रेल संचालन में हो रही परेशानी, आरटीआई में खुलासा

मार्च में महंगाई की मार: घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

मजदूर मसीहा कॉम. उमरावमल पुरोहित की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया, रेलकर्मियों को हक दिलाने के लिए हमेशा याद किये जाएंगे : गालव

RAIL News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, रेल किराए में रियायत को लेकर आदेश हुआ स्पष्ट

Leave a Reply