मुंबई. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित मरता है तो बीजेपी उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है. धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे की घटना जो सामने आती है वो भी देश के लिए ठीक नहीं है. इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है.
वहीं उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर संजय राउत ने कहा कि कसबा पेठ उपचुनाव में महा विकास आघाड़ी की जीत सिर्फ एक झांकी है और एमवीए सहयोगी अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो अगले साल महाराष्ट्र में 200 से अधिक विधानसभा और 40 लोकसभा सीट जीत सकते हैं.
संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि कसबा पेठ के समझदार मतदाताओं ने सत्ताधारी पार्टी को करारा झटका दिया है. उन्होंने यहां मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि कसबा झांकी है, महाराष्ट्र बाकी है. उन्होंने कहा कि एमवीए की जीत राज्य के राजनीतिक भविष्य का सूचक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार
Maharashtra: चुनाव चिन्ह गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे की बड़ी बैठक, बोले- धनुष-बाण चोरी हो गया
Leave a Reply