पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर, भोपाल व ग्वालियर के बाद जबलपुर में भी कोरोना संक्रमण ने फिर दस्तक दे दी है. आज जांच के लिए भेजे गए सेम्पल में एक पाजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पाजिटिव प्रकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने पीडि़त को दवाएं दी है. इसके पहले जनवरी माह में कोरोना का पाजिटिव केस मिला था.
बताया जाता है कि कोरोना को लेकर आज भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. प्रतिदिन जांच के लिए सेम्पल भेजे जा रहे है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. आज भेजे गए सेम्पल में एक कोरोना का पाजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद डाक्टरों द्वारा पीडि़त का इलाज शुरु कर दिया गया है. इसके पहले जबलपुर में जनवरी माह में कोरोना संक्रमण का पाजिटिव मामला सामने आया था. गौरतलब है कि इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. जांच के लिए सेम्पल भेजे जा रहे है, जिस व्यक्ति में जरा से भी लक्षण नजर आते है उसे तत्काल ही उपचार दिया जा रहा है, ताकि समय रहते है संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर से जबलपुर लोट रहे बाइक सवार सगे भाइयो की टेंकर के कुचलने से मौत
सागर से जबलपुर लौटे रहे बाइक सवार सगे भाइयो की टेंकर के कुचलने से मौत
सागर से जबलपुर लौटे रहे बाइक सवार सगे भाई की टेंकर के कुचलने से मौत
Leave a Reply