पलपल संवाददाता, जबलपुर /सागर. एमपी के सागर स्थित राहतगढ़ में टेंकर के कुचलने से मोटर साइकल सवार सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों भाई मोटर साइकल से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को खबर दी. जिसके चलते वे भी देर रात राहतगढ़ पहुंच गए थे. इधर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर निवासी नीतेश पटेल अपने सगे भाई को मोटर साइकल से किसी काम से राहतगढ़ आए थे. जहां से वे अपने घर जाने के लिए निकले. हैलमेट पहनकर निकले दोनों भाई राहतगढ़ से सागर की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान कार ने ओवरटेक किया, जिससे मोटर साइकल सवार अनियंत्रित होकर कंटेनर की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राहतगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं जबलपुर में उनके परिजनों को किसी तरह सूचना पहुंचाई. खबर मिलते ही परिजन भी देर रात पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हेमेन्द्र क्षीरसागर: जीवन का मूल तत्व सम्प्रेषित
MP News: सागर में बस बेकाबू होकर पलटी, दो दर्जन यात्री घायल, क्षमता से अधिक भरी थी सवारी
MP News: भोपाल से सागर जा रही बस गैरतगंज के पास पलटी, 50 लोग घायल, 5 गंभीर
एमपी के सागर जिला अस्पताल की मर्चुरी से फिर शव की एक आंख गायब, एक पखवाड़े में दूसरी घटना
गंगासागर जा रहीं दो नाव लो टाइड की वजह से समुद्र में फंसी, 600 श्रद्धालु अटके
Leave a Reply