पलपल संवाददाता, जबलपुर /सागर. एमपी के सागर स्थित राहतगढ़ में टेंकर के कुचलने से मोटर साइकल सवार सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों भाई मोटर साइकल से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को खबर दी. जिसके चलते वे भी देर रात राहतगढ़ पहुंच गए थे. इधर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर निवासी नीतेश पटेल अपने सगे भाई को मोटर साइकल से किसी काम से राहतगढ़ आए थे. जहां से वे अपने घर जाने के लिए निकले. हैलमेट पहनकर निकले दोनों भाई राहतगढ़ से सागर की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान कार ने ओवरटेक किया, जिससे मोटर साइकल सवार अनियंत्रित होकर कंटेनर की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राहतगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं जबलपुर में उनके परिजनों को किसी तरह सूचना पहुंचाई. खबर मिलते ही परिजन भी देर रात पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर से जबलपुर लौटे रहे बाइक सवार सगे भाई की टेंकर के कुचलने से मौत
जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड नम्बर 14 में लगी आग, मची अफरातफरी, चीख पुकार
जून तक बढ़ाई गई जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि
अब छिंदवाड़ा-सिवनी के लिए रीवा से जबलपुर होकर सीधी ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी
Leave a Reply