भोपाल. मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. हवा का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है. हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में दो, पचमढ़ी में एक, बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की. जबलपुर एवं सागर में बूंदाबांदी दर्ज हुई.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण बुधवार को भी बादल बने रहेंगे. साथ ही नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा होगी. दूसरी ओर बेमौसम वर्षा होने के साथ ही ओले गिरने के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में अरब सागर में बना हुआ है. उसके प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. इसके अतिरिक्त गोवा से विदर्भ होकर मध्य प्रदेश की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है.
हवा का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है. हवा के साथ लगातार नमी आने के कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है. हालांकि मौसम प्रणालियों के कुछ कमजोर पड़ने के कारण गुरुवार से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. बादल छंटने के बाद दिन के तापमान में फिर बढ़ोतरी होने लगेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश के मुरैना में कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी तेलंगाना एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस जुटी आदिवासियों को साधने में
मध्य प्रदेश के छतरपुर के जंगल में तार के फंदे से झूलता मिला बाघ का शव, जांच शुरू
देश में सबसे बेहतर है मध्य प्रदेश में निवेशकों को सुविधाएँ देने की नीति: सीएम शिवराज सिंह चौहान
Leave a Reply