पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मां आदिशक्ति के 108 रूप थीम पर 108 महिलाओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर सुश्री सोनिया वाकुलकर ने कहा कि 4 वर्ष ने फाउडेशन द्वारा महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
इस मौके पर सुश्री प्रियंका बर्मन माउंटेनियर दिल्ली, रुपाली सिंघाई प्लेटिनम अवार्ड शहडोल, श्रीमती सुलेखा मेहरा, श्रीमती लवली चौकसे,डॉ अर्चना शुक्ला, सीमा चतुर्वेदी, सुश्री आदिती राजपूत, श्रीमती रेनू नारंग, प्रीति गुप्ता, प्रदीप्ति सिंह, श्रेया खंडेलवाल, सुश्री सुष्मिता विश्वास कृति बाजपेई, श्रीमती तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड इनमें अपनी लाइफ में अपनी बिटियाको बहुत ही बढिय़ा तालीम देकर ज़ी टीवी सारेगामापा का विनर बनाया. सुश्री पलक तिवारी, प्रतिभा भापकर, डॉक्टर सिमरन शुक्ला सिंह, डाक्टर सरिता साहू, प्रीति तिवारी, मिनी तिवारी, साधना, जया, अनीता, महिमा, संध्या राठी, आरती, रिया शर्मा, मीना विनोदिया, कल्पना तिवारी, आराधना शर्मा, महिमा चौकसे, खुशबू कनक, प्रतिष्ठा द्विवेदी, आदित्य रेखा को नेशनल मीडिया फाउडेशन द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया. संगीत और सुरो की दुर्गेश गर्ग, मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति दी. अमित जैन, राकेश राकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे.
वर्ष 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि अशोका नंद महाराज, सीके ठाकुर, श्रीमती मीना वाकुलकर व प्रतिष्ठा दिवेदी मुख्य वक्ता रही. अमित जैन मौलिक प्रदेश सचिव आदि उपस्थित रहें .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, बचाने कूदी मां गंभीर, जबलपुर रेफर
जबलपुर में कोरोना की दस्तक, एक पाजिटिव मामला सामने आया
सागर से जबलपुर लौट रहे बाइक सवार सगे भाइयो की टेंकर के कुचलने से मौत
जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड नम्बर 14 में लगी आग, मची अफरातफरी, चीख पुकार
जून तक बढ़ाई गई जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि
अब छिंदवाड़ा-सिवनी के लिए रीवा से जबलपुर होकर सीधी ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी
Leave a Reply