अब छिंदवाड़ा-सिवनी के लिए रीवा से जबलपुर होकर सीधी ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी

अब छिंदवाड़ा-सिवनी के लिए रीवा से जबलपुर होकर सीधी ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी

प्रेषित समय :20:08:53 PM / Sat, Mar 4th, 2023

जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. अब रीवा, जबलपुर से छिंदवाड़ा के बीच सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लेते हुए इसका टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है. वहीं पातालकोट एक्सप्रेस को अब छिंदवाड़ा से आगे बढ़ते हुए सिवनी से चलाने का निर्णय किया गया है.

बताया जाता है कि पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचव्हेली पैसेंजर सहित छिंदवाड़ा बैतूल से चलने वाली पैसेंजर अब सिवनी जिले से परिचालित की जाएगी. वहीं रीवा - इतवारी एक्सप्रेस को हफ्ते में चार दिन छिंदवाड़ा से होते हुए परिचालन करने की अनुमति भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है. मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी भी घोषित कर दी है.

रीवा-इतवारी व्हाया जबलपुर- छिंदवाड़ा

रीवा - इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन रीवा, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा से होते हुए इतवारी तक चलेगी और इसी रूट से वापस लौटेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर रहेगा. अब तक यह ट्रेन इतवारी से गोंदिया, नैनपुर, जबलपुर होते हुए रीवा तक जाती थी. इस ट्रेन के छिंदवाड़ा से होते हुए चलाने की मांग की जा रहीथी. इसके अलावा पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस की भी सिवनी तक चलाने की मांग पूरी हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चीफ कंट्रोलर ने की लाखों की ठगी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के साथ रेलवे की पीएनएम में निराकृत हुईं कर्मचारियों की 35 समस्याएं

जबलपुर सहित दस रेलवे स्टेशनों पर शुरू किये जायेगे 22 मॉड्यूलर स्टॉल, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री

भारतीय रेल की बड़ी उपलब्धि: छह जोनल रेलवे पूर्ण रूप से हुए विद्युतीकृत, पीएम मोदी ने की सराहना

रेलवे बोर्ड ने लगाई कर्मचारियों को IPAS के माध्यम से दिए जाने वाले भत्तों पर रोक, AIRF ने जताया आक्रोश

गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे सख्त: पमरे ने 1 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की, 15 लाख रुपये जुर्माना वसूला

Leave a Reply