Jabalpur: मां भारती संस्था ने विविध सांस्कृति कार्यक्रम के साथ मनाया होली महोत्सव

Jabalpur: मां भारती संस्था ने विविध सांस्कृति कार्यक्रम के साथ मनाया होली महोत्सव

प्रेषित समय :17:16:13 PM / Tue, Mar 7th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मां भारती संस्था द्वारा विविध सांस्कृतिक व मनभावन कार्यक्रम के साथ होली मिलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मां भारती की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा की होली का त्योहार मन के उत्साह में वृद्धि करता है. रंगों के माध्यम से जीवन के इंद्रधनुषी स्वरूप को अभिव्यक्त करता है.

संस्था की ज्योति जैन ने कहा कि हम अपने अंतर्मन के कालेपन को बाहर निकालें और इंद्रधनुषी रंगों से जुड़े यही होली के त्यौहार का महत्व है. मां भारती संस्था एक संस्था के स्वरूप में हैं लेकिन सही मायने में यह सतरंगी परिवार है. संस्था ने वर्षभर इन सतरंगी रंगों के माध्यम से उत्सव और उल्लास के साथ सेवा भाव करते हुए संस्कृति के साथ समाज में वास्तविक संदेश भी दिया है. इस अवसर पर मनोज जैन, जयंत टेंबरे, उल्का साहू, सुभाष अग्रवाल, पवन जैन, राजू अग्रवाल, संतोष पटेल, राजेश गुप्ता, मुकेश साहू, राजकुमार साहू,  कृष्णकांत, सुनीता साहू, मोनिका गुप्ता, नीलम साहू, उर्मिला, नीतू, विकास खरे, श्यामसुंदर जेठा, जितेंद्र गुप्ता, एकता साहू, हेमा ठाकुर, इंदु गोल्हानी, वैशाली टेमटे, हेमा अग्रवाल, दर्शना जैन, दीपा, अमिता यादव, ज्योति प्रकाश साहू, कंचन, माधवी, ममता, मंजू, रीना, नंदिनी, मीना, पूनम, उर्मिला, राजकुमारी, साधना,  सरला, सविता, शशि, उषा, सुशीला, ज्योति राजोरिया, छाया, धारणा, अनुष्का, कंचन आदि की सहभागिता रही. संचालन मूर्ति, आनंद व आभार मनोज जैन ने व्यक्त किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर मंडल के जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर 8 ट्रेनों का हाल्ट घोषित

कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, बचाने कूदी मां गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में कोरोना की दस्तक, एक पाजिटिव मामला सामने आया

सागर से जबलपुर लौट रहे बाइक सवार सगे भाइयो की टेंकर के कुचलने से मौत

जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड नम्बर 14 में लगी आग, मची अफरातफरी, चीख पुकार

Leave a Reply