Rail News: जबलपुर मंडल के जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर 8 ट्रेनों का हाल्ट घोषित

Rail News: जबलपुर मंडल के जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर 8 ट्रेनों का हाल्ट घोषित

प्रेषित समय :16:47:45 PM / Tue, Mar 7th, 2023

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने आठ जोड़ी रेलगाडिय़ों का जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 06 मार्च 2023 से अगले छ: माह के लिए ठहराव देने का निर्णय लिया है.

पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली ये आठ जोड़ी रेलगाडिय़ां एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी कशी एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेनों को जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर और झुकेही स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इन रेलगाडिय़ों की समय सारिणी इस प्रकार है.

1) गाड़ी संख्या 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03.58/04.00 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 19.08/19.10 बजे रहेगा.
2) गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस का अमदरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.20/05.22 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का अमदरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21.23/21.25 बजे रहेगा.
3) गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 19.10/19.12 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07.16/07.18 बजे रहेगा.
4) गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02.18/02.20 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:20/23:22 बजे रहेगा.
5) गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस का मझगवां स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.33/12.35 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का मझगवां स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22.08/22.10 बजे रहेगा.
6) गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.08/05.10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12792  दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23.48/23.50 बजे रहेगा.
7) गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 16.33/16.35 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 17.38/17.40 बजे रहेगा.
8) गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का झुकेही स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03.13/03.15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का झुकेही स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22.20/22.22 बजे रहेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रीस में दो ट्रेनों की टक्कर में 26 की मौत, 85 घायल, जारी है बचाव अभियान

रेलयात्रियों को झटका: आईआरसीटीसी ने बढ़ाये ट्रेनों में मिलने वाली खाद्य सामग्री के दाम

Rail News: रतलाम मंडल में ब्लॉक के कारण कई गाडिय़ां प्रभावित, यहां देखें प्रभावित ट्रेनों की सूची

कोरोना काल में बाधित ट्रेनों का जबलपुर संसदीय क्षेत्र के स्टेशनों में परिचालन, ठहराव पुन: प्रारम्भ हो : सांसद ने रेलमंत्री से की मांग

Rail News: पंच कल्याण महोत्सव के दौरान पथरिया स्टेशन पर इन ट्रेनों का रहेगा अस्थाई ठहराव

Leave a Reply