Jabalpur: होली में बिकने से पहले पकड़ ली गई भारी मात्रा में जहरीली शराब, तीन कारोबारी गिरफ्तार..!

Jabalpur: होली में बिकने से पहले पकड़ ली गई भारी मात्रा में जहरीली शराब, तीन कारोबारी गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :18:52:36 PM / Tue, Mar 7th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित पनागर के ग्राम बिसेंधी में अवैध कारोबारियों ने होली के त्यौहार पर भारी मात्रा में जहरीली शराब बनाई. जिसे बेचने की तैयारी में रहे, इससे पहले क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद की गई कच्ची शराब जहरीली है जो मानव जीवन के लिए खतरा भी हो सकती है. इसके अलावा पुलिस ने दो अवैध कारोबारियों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

इस संबंध में पनागर थानाप्रभारी अम्बुज पांडेय ने बताया कि ग्राम बिसेंधी में सूरज केवट उम्र 35 वर्ष, विनय केवट उम्र 27 वर्ष व  प्रभूलाल उर्फ छोटू केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मौलाना वार्ड पनागर ने दस डिब्बों में कच्ची शराब रखी. तीनों युवक मोटर साइकलों में बैठकर शराब बेचने जाने वाले थे, इस दौरान पुलिस की टीम पहुंच गई और तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिनकी तलाशी लेने पर करीब 200 लीटर शराब बरामद की. पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब जहरीली है. पुलिस को पूछताछ में प्रभूलाल व विनय ने बताया कि वे सूरज केवट के लिए काम करते है. सूरज उन्हे शराब बनाने व बेचने के लिए  अलग से रुपया देते है. आरोपियों को पकडऩे में एएसआई संतोष पाण्डे, आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी, कुलदीप साहू, द्वारिका मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, युवराज, मोनू करारे तथा क्राईम ब्रंाच के एएसआई रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता,  संतोष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही. इसी तरह अधारताल पुलिस ने अंधेरी बाग जेडीए ग्राउंड में पुलिस ने दबिश देकर अजय केवट निवासी रेपुरा मॉनटेसरी स्कूल पनागर को हिरासत में लिया है, जिसके कब्जे से करीब 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि अंधेरी बाग में एक महिला सुनीता केवट भी शराब से भरा कंटेनर लेकर घूम रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार कर करीब 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. आरोपियों को पकडऩे में एसआई महेन्द्र जायसवाल, भरत बागरी, एएसआई मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक रीतेश शुक्ला, महिला आरक्षक मनीषा पटेैल तथा क्राईम ब्रांच के एएसआई रामसनेही शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रभात, बालगोविंद, सादिक अली, नीरज तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, अरविन्द श्रीवास्तव, संतोष, आरक्षक राजेश केवट, जेपी तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर मंडल के जैतवार, अमदरा, उंचेहरा, मझगवां, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर 8 ट्रेनों का हाल्ट घोषित

कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, बचाने कूदी मां गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में कोरोना की दस्तक, एक पाजिटिव मामला सामने आया

सागर से जबलपुर लौट रहे बाइक सवार सगे भाइयो की टेंकर के कुचलने से मौत

जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड नम्बर 14 में लगी आग, मची अफरातफरी, चीख पुकार

जून तक बढ़ाई गई जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि

Leave a Reply