द्वारका. गुजरात के द्वारका जिले के ओखा तट से 185 नोटिकल माइल दूर अरबी समुद्र से 425 करोड़ रुपए कीमत के 61 किलो ड्रग्स जब्त की गई है. भारतीय कोस्टगार्ड तथा एटीएस की टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई. ड्रग्स के जत्थे के साथ 6 ईरानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स का यह जत्था गुजरात के साबरकांठा में उतरने वाला था. इसके बाद यहीं से ही उत्तर भारत के शहरों में सप्लाई करने की प्लानिंग की गई थी. इस मामले में इरान के मोहसीन अयूब बलोच, असगर रियाज बलोच, खुदाबक्ष हाजीहाल बलोच, रहीमबक्ष मिलाबक्ष बलोच और मुस्तफा आदम बलोच सहित पांचों को एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ सहित रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जत्था ईरान के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया गुलाम बलोची का
एटीएस के प्रमुख दीपेश भद्रून तथा एसपी सुनील जोशी तथा स्टाफ द्वारा भारतीय कोस्टगार्ड के साथ मिलकर किए गए संयुक्त ऑपरेशन में 61 किलो का जत्था जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 427 करोड़ रुपए होती है को पकड़ा गया था. यह जत्था ईरान के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया गुलाम बलोची का होने का खुलासा पूछताछ में हुआ है. जिसे पाकिस्तान के यशनी बंदरगाह से 5 इरानी खलासियों के साथ यहां भेजा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-होली के पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, गुजरात से आई 9 क्विंटल मिठाई पकड़ी गई..!
गुजरात के वडोदरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर, रेस्क्यू जारी
गुजरात में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता, लोग घरों से बाहर निकले
गुजरात सरकार का बजट: वित्त मंत्री ने की मजदूरों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा
Leave a Reply