होली के पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, गुजरात से आई 9 क्विंटल मिठाई पकड़ी गई..!

होली के पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, गुजरात से आई 9 क्विंटल मिठाई पकड़ी गई..!

प्रेषित समय :19:28:10 PM / Sun, Mar 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में खाद्य विभाग ने होली के पहले ही नकली खाद्य सामग्री व मिलावटी मिठाई बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरु कर दी थी. जिसके चलते खाद्य विभाग की टीम ने चंडाल भाटा में गुजरात से पैकेट में पैक रजवाड़ी स्वीट्स व हलवा बरामद किया है. जो करीब 9 क्विंटल है.

खाद्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न ट्रांसपोर्टर के जरिए शहर में मिलावटी मिठाईया जबलपुर में सप्लाई की गई है. इस बात की जानकारी मिलते ही टीम ने चंडाल भाटा स्थित ट्रांसपोर्टस के ठिकानों पर दबिश देकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चलित प्रयोगशाला व भोपाल से मिले मैजिक बाक्स की मदद से खाद्य पदार्थो का परीक्षण किया गया. वहीं कमीशन एजेंट बीसी केशरवानी के यहां से रजवाड़ी स्वीट्स व हलवा के सेम्पल भी परीक्षण के लिए लिए. उक्त मिठाई रवि ट्रेडिंग कारपोरेशन अहमदाबाद द्वारा मुम्बई गोल्डन ट्रांसपोर्ट से जबलपुर भेजी गई थी. सभी सेम्पल खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिए गए है. इसके अलावा टीम ने सचिन डेयरी गुप्तेश्वर से दूध, अमूल दूध डेयरी सदर, पटैल डेयरी, श्रीराम डेयरी, कटंगी रोड स्थित जैन डेयरी, खत्री डूयरी से दूध, दही के सेम्पल प्राप्त किए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर -गोंदिया ब्रॉडगेज मार्ग पर चलेगी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन, रीवा-इतवारी सप्ताह के चार दिन चलाने का ऐलान

Rail News: प्रयागराज -एलटीटी-प्रयागराज के मध्य जबलपुर होकर चलेगी 3-3 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन

जबलपुर में अंतर रेल नाटक प्रतियोगिता का जीएम ने किया आगाज, पूरे भारतीय रेलवे से 21 टीम के 350 रेल कर्मचारी शामिल

जबलपुर: त्यौहार के पहले सक्रिय खाद्य विभाग, दुकानों पर दी दबिश..!

Rail News: एलटीटी-बनारस-एलटीटी जबलपुर होकर एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी

Leave a Reply