पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) महिला अपराध प्रज्ञाऋचा श्रीवास्तव का आगमन हुआ. जिन्होने महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की. वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए जबलपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन ओजस्वनी की सराहना की.
एडीजीपी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने महिला संबंधी अपराधों, बलात्कार, गुम बालिक-बालिकाओं के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में की. इस मौके पर एआईजी महिला सुरक्षा ऋषि सरोठिया, सीएसपी प्रभात शुक्ला, डीएसपी अंकिता खातरकर, महिला थानाप्रभारी प्रीति तिवारी उपस्थित रहे. एडीजी श्रीमती श्रीवास्तव ने महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे आपरेशन ओजस्वनी की सराहना की. इसके साथ ही महिला थाना व सिविल लाइन में संचालित उर्जा डेस्क का भी अवलोकन किया. उन्होने जबलपुर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी प्रयासों की सराहना करते हुए पुराने रिकार्ड को नष्ट करने के लिए निर्देशित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच के पिता भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, 4 घायल..!
Terror Funding: जबलपुर में पूछताछ के बाद NIA ने सिवनी के युवकों को नोटिस देकर छोड़ा
रीवा में मिला जबलपुर से अपहृत युवक, आरोपियों ने मांगी थी 37 लाख रुपए फिरौती, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply