पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर से अपहृत युवक राहुल राय सिंह को रीवा में पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं तीसरे आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों ने राहुल का अपहरण कर 37 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पनागर निवासी राहुल राय सिंह अपनी पत्नी बुकिया व बेटी क ो लेकर पनागर मेें ही चौपाटी पर 9 मार्च की रात लस्सी पीने के लिए पहुंचे. जब वे लस्सी पी रहे थे, इस दौरान कार से तीन बदमाश आए और राहुल के साथ मारपीट कर घसीटते हुए कार के अंदर बिठा लिया. पत्नी बुकिया सिंह ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट कर धमकी देते हुए भाग निकले. पत्नी ने थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को पति राहुल राय के अपहरण होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन आसपास जिले के पुलिस अधिकारियों को खबर दी. पुलिस तलाश कर रही थी, तभी आरोपियों ने राहुल की पत्नी को वाट्सएप कॉल करके 37 लाख रुपए फिरौती मांगी. फिरौती की बात सुनते ही पत्नी घबरा गई और फिर पुलिस अधिकारियों को खबर दी. इधर पुलिस अधिकारियों को आरोपियों की लोकेशन रीवा में मिली. जिसपर रीवा एसपी नवनीत भसीन व मनगवां टीआई जेपी पटेल को खबर दी. इसके बाद रीवा पुलिस भी आरोपियों को पकडऩे के लिए सक्रिय हो गई. मनगवां थानाप्रभारी ने लोकेशन मिली कि आरोपी जंगल में कार खड़ी करके बैठे है. जिसपर पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी तो आरोपी जंगल के रास्ते भाग निकले. पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि राहुल सिंह राय का अपहरण की साजिश सुलभ उर्फ शिब्बू सिंह गहरवार उम्र 31 वर्ष निवासी बरिया टोला मनिकवार ने रची थी. घटना के वक्त विपिनसिंह बघेल 27 वर्ष निवासी छिरई मनिकवार व धनन्जयसिंह पटेल उम्र 30 वर्ष शामिल रहे. खबर है कि आरोपियों का राहुल राय सिंह से रुपयों को लेकर लेनदेन रहा, जिसके चलते अपहरण की साजिश रची गई है. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि आरोपियों द्वारा लगातार लोकेशन बदली जा रही थी, पहले उन्होने रुपया लेकर कटनी बुलाया, इसके बाद वे आगे निकल गए. पुलिस सायबर सेल की मदद से लगातार लोकेशन ट्रेस करती रही. इस बीच पता चला कि आरोपी मनगवां के मनिकवार क्षेत्र स्थित जंगल में है. जिसपर रीवा के मनगवां थाना की पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को पीछा करते हुए पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Weather Alert- जबलपुर व नर्मदा संभाग में वर्षा के आसार, बढ़ेगा दिन का तापमान, पश्चिम विक्षोभ का असर
जबलपुर में महिला दिवस: आदिशक्ति के 108 रुप थीम पर किया गया 108 महिलाओं का सम्मान..!
कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, बचाने कूदी मां गंभीर, जबलपुर रेफर
Leave a Reply