Stock Market में हाहाकार : सेंसेक्स 897 अंक गिरकर बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूबे

Stock Market में हाहाकार : सेंसेक्स 897 अंक गिरकर बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूबे

प्रेषित समय :16:24:29 PM / Mon, Mar 13th, 2023

मुंबई. अमेरिका के 2 बैंक बंद होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (13 मार्च) को सेंसेक्स 897 अंक गिरकर 58,237 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 257 अंक की गिरावट रही, यह 17,155 के स्तर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल टेक महिंद्रा का शेयर 6.83 प्रतिशत ऊपर रहा.

इस गिरावट के चलते निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह शुक्रवार को 262.94 लाख करोड़ रुपए था. आज की गिरावट में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर सबसे आगे रहे.

निफ्टी-50 के 45 शेयरों में गिरावट रही

इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व समेत निफ्टी-50 के 45 शेयरों में गिरावट रही. सिर्फ 4 शेयर टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया और ओएनजीसी में तेजी रही. पावर ग्रिड के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

पीएसयू बैंक सेक्टर सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत गिरा

एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही. प्रतिशत  बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. बैंक, ऑटो, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी सेक्टर 1% से ज्यादा गिरा. एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में भी मामूली गिरावट रही.

अडाणी ग्रुप के 4 शेयर 5 प्रतिशत ऊपर बंद

आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों में गिरावट और 4 में तेजी रही. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.96 प्रतिशत टूटा. अडाणी पोर्ट्स में 2.69 प्रतिशत की गिरावट रही. अडाणी विल्मर 3.24 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 2.87 प्रतिशत, एसीसी 4.06 प्रतिशत और एनडीटीवी 5 प्रतिशत गिरा. वहीं अडाणी ट्रांसमिशन, पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 5-5 प्रतिशत की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: होली में बिकने से पहले पकड़ ली गई भारी मात्रा में जहरीली शराब, तीन कारोबारी गिरफ्तार..!

Jabalpur: सूदखोर ने कपड़ा कारोबारी से 2.60 लाख रुपए के 30 लाख रुपए वसूले, अभी भी ब्याज के लिए मिल रही धमकी..!

Jabalpur: सूदखोर ने कपड़ा कारोबारी ने 2.60 लाख रुपए के 30 लाख रुपए वसूले, अभी भी ब्याज के लिए मिल रही धमकी..!

Leave a Reply