Jabalpur: सूदखोर ने कपड़ा कारोबारी से 2.60 लाख रुपए के 30 लाख रुपए वसूले, अभी भी ब्याज के लिए मिल रही धमकी..!

Jabalpur: सूदखोर ने कपड़ा कारोबारी से 2.60 लाख रुपए के 30 लाख रुपए वसूले, अभी भी ब्याज के लिए मिल रही धमकी..!

प्रेषित समय :21:40:49 PM / Sun, Mar 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जानकी नगर स्टेट बैंक कालोनी में रहने वाले कपड़ा कारोबारी जयकुमार रजक ने सूदखोर मोनू उर्फ यादवेन्द्र यादव से 2 लाख 60 हजार रुपए के 30 लाख रुपए ब्याज सहित चुकाए. इसके बाद भी सूदखोर मोनू यादव द्वारा ब्याज के रुपयों के लिए धमकी दी जा रही है. कोतवाली पुलिस ने जयकुमार रजक की शिकायत पर सूदखोर मोनू यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार जानकी नगर स्टेट बैंक कालोनी निवासी जय कुमार रजक की मछरहाई में आशी कलेक्शन के नाम से दुकान है. जयकुमार ने कारोबार के लिए वर्ष 2013-14 में सूदखोर मोनू उर्फ यादवेन्द्र यादव निवासी विजय नगर से 2 लाख 60 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए. इसके बदले में जयकुमार ने सूदखोर मोनू यादव को स्टेट बैंक तुलाराम चौक शाखा के कोरे चैक हस्ताक्षर करके दे दिए. जयकुमार रजक द्वारा 2015 से सूदखोर मोनू यादव को ब्याज के अलावा मूल रकम भी किश्तों में देता रहा. इस तरह जय कुमार ने करीब 27 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद जयकुमार ने अपने कोरे चैक मांगे तो कहा गया कि अभी रुपए बाकी है. जिसपर जयकुमार के पिता ने 1 लाख 40 हजार रुपए दिए. जयकुमार ने 1 लाख 50 हजार रुपए और दिए.

इस तरह से करीब 30 लाख रुपए देने के बाद भी सूदखोर मोनू यादव द्वारा ब्याज के लिए रुपयों के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा. जनवरी माह में मोनू यादव ने घर पहुंचकर जयकुमार को गाली गलौज कर धमकी दी. कहा कि यदि ब्याज की राशि नहीं दी तो ब्लैंक चेक बैंक में लगा देगें. इसके बाद से सूदखोर मोनू यादव द्वारा आए दिन धमकी देकर परेशान किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर कपड़ा कारोबारी जयकुमार रजक ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने सूदखोर मोनू उर्फ यादवेन्द्र यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सागर से जबलपुर लौटे रहे बाइक सवार सगे भाई की टेंकर के कुचलने से मौत

जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड नम्बर 14 में लगी आग, मची अफरातफरी, चीख पुकार

जून तक बढ़ाई गई जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि

अब छिंदवाड़ा-सिवनी के लिए रीवा से जबलपुर होकर सीधी ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी

जबलपुर -गोंदिया ब्रॉडगेज मार्ग पर चलेगी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन, रीवा-इतवारी सप्ताह के चार दिन चलाने का ऐलान

Leave a Reply