केवल हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप! आखिर असली मुद्दों पर कब बात करेंगे देश के नेता?

केवल हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप! आखिर असली मुद्दों पर कब बात करेंगे देश के नेता?

प्रेषित समय :22:15:00 PM / Thu, Mar 16th, 2023

अभिमनोज. आजकल देश में सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर जनता के मुद्दों का समाधान तलाशने के बजाय हंगामे और बयानबाजी में व्यस्त हैं?
इस वक्त देश की जनता- महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से बेहद परेशान है, वहीं इन्हीं मुद्दों पर अच्छे दिनों के सपने दिखा कर केंद्र की सत्ता हासिल करनेवाले इन मुद्दों की ओर अब देखना भी नहीं चाहते हैं!
हो क्या रहा है?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर हंगामा जारी है!
खबरें हैं कि.... तीन दिन से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है, बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है?
उधर, लंदन से लौटने के बाद राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे, लेकिन वे अपनी बात नहीं रख पाए!
इसके बाद राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि- बीजेपी अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तमाशा खड़ा कर रही है, मैं एक सांसद हूं, इसलिए पहले संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं, इस मुद्दे पर मीडिया से बाद में बातचीत होगी.
राहुल गांधी का कहना था कि- सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है, तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं, आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया और मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे, सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं, मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदीजी और अडानीजी के बीच का क्या रिश्ता है? प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं!
दिलचस्प बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी के भी विदेश में दिए गए कई बयान चर्चाओं में हैं, ऐसे में जनता के मुद्दों पर समाधान तलाशने के बजाय इस तरह संसद का समय बर्बाद करने का क्या मतलब और मकसद है?
https://twitter.com/kcvenugopalmp/status/1636272852063379457/video/1

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संसद में जारी गतिरोध पर बोले राहुल गांधी- मोदी सरकार अडानी जी से डरी हुई है

राहुल गांधी को RSS की नसीहत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- जिम्मेदार बनें और सच्चाई देखें

राहुल गांधी की कैंब्रिज स्पीच पर लोकसभा में हंगामा, देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

आरएसएस एक फासीवादी संगठन, भारत की सभी संस्थाओं पर कर लिया कब्जा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लंदन में लिया BBC का पक्ष, बोले- सरकार से सवाल करने वालों पर होता है हमला

Leave a Reply