दमदार प्रोसेसर और 50 मेगाफिक्सल कैमरे के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी ए-54

दमदार प्रोसेसर और 50 मेगाफिक्सल कैमरे के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी ए-54

प्रेषित समय :10:07:26 AM / Sat, Mar 18th, 2023

सैमसंग ने गैलेक्सी ए-53 के अपग्रेड यानी गैलेक्सी ए-54 को लॉन्च कर दिया है. इस नए डिवाइस को अपग्रेडेड हार्डवेयर, नई डिजाइन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस के साथ उतारा गया है. ऐसे में ये एक अच्छा मिड-रेंज फोन सैमसंग की तरफ से लग रहा है. डिजाइन की बात करें तो वैसे ये सब्जेक्टिव मैटर होता है. लेकिन, Galaxy A54 में ग्लास सैंडविच डिजाइन दिया गया है. ऐसे में ये दिखने में ज्यादा प्रीमियम है. जबकि, गैलेक्सी ए-53 में प्लास्टिक ब्लैक पैनल दिया गया था.

डिस्प्ले- गैलेक्सी ए-54 में 1000nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, गैलेक्सी ए-53 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 800nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच अमोलेड डिस्प्ले मिलता है. Galaxy A54 में नया Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है. इसका AnTuTu पर स्कोर 5 लाख से ज्यादा है. वहीं, गैलेक्सी ए-53, Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है. AnTuTu पर इसका स्कोर 3.8 लाख पॉइंट्स के करीब है. हार्डवेयर के मामले में गैलेक्सी ए-54 पुराने मॉडल से 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है. साथ ही A54 में फास्ट UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. 

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी ए-54 के रियर में 50 मेगाफिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगाफिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगाफिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, गैलेक्सी ए-53 में 64 मेगाफिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगाफिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगाफिक्सल मैक्रो कैमरा और 5 मेगाफिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी ए-54 पर एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर चलता है. हालांकि, गैलेक्सी ए-53 भी इस अपडेट के लिए एलिजिबल है. लेकिन, गैलेक्सी ए-54 को चार मेजर एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे. जबकि, गैलेक्सी ए-53 को केवल तीन और एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे. बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोन्स में 5,000 एमएएच की बैटरी और 25 वाट्स तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इनके लिए चार्जर अलग से ही खरीदना होता है. वैसे यूजर्स को छोटे डिस्प्ले और बेहतर प्रोसेसर की वजह से गैलेक्सी ए-54 में अच्छी बैटरी मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छह हज़ार रुपये सस्ता हुआ 50 मेगापिक्सल वाला Redmi 10 स्मार्टफोन

Itel ने लांच किया 6.6 इंच LCD डिस्प्ले के साथ बजट स्मार्टफोन

50 मेगाफिक्सल के साथ नोकिया ने लांच किया Nokia G22 स्मार्टफोन

तीन हज़ार रुपये सस्ता हुआ वन प्लस का 11R 5G स्मार्टफोन

दो हज़ार रु सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन से आपकी आंखें हो रही हैं प्रभावित, तो टेंशन न लें, ऐसे रखें ख्याल

लावा ने कम कीमत में लांच किया नया स्मार्टफोन, Lava Yuva 2 Pro, कीमत 8 हजार से कम

2 हज़ार रु सस्ता हुआ सबसे यूनीक डिज़ाइन वाला नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन

Leave a Reply