चैत्र नवरात्रि 2023 में खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 2023 में खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त

प्रेषित समय :19:59:10 PM / Sat, Mar 18th, 2023

यूं तो चैत्र को खरमास मानकर बहुत से लोग इस महीने में शुभ कार्य नहीं करते हैं. इस महीने में वाहनों की भी खरीदारी नहीं करते हैं. लेकिन अगर आप नवरात्रि के शुभ दिनों में वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए कुछ दिन ऐसे हैं जिनमें आप वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.

27 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग रहेगा. रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव बना रहेगा. आयुष्मान योग भी इस दिन व्याप्त रहेगा और चंद्रमा उच्च राशि वृष में होगा. ऐसे में वाहन खरीदना सुखदायक रहेगा.

30 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ अमृत सिद्धि योग रहेगा. इसी दिन रामनवमी का पावन संयोग भी है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में होंगे.
24 मार्च को 1 बजकर 22 मिनट से रवियोग इस दिन अश्विनी नक्षत्र चंद्रमा चर राशि मेष में होंगे इस दिन वाहन खरीदना शुभ रहेगा.
30 मार्च को रात में 11 बजकर 59 मिनट से गुरु पुष्य योग भी लगेग जो 31 मार्च की सूर्योदय तक है. इस योग में कुछ भी खरीदारी करना शुभ रहेगा.

*चैत्र नवरात्रि में करें इन नियमों का पालन*

1.यदि आपने नवरात्रि के सभी व्रत रखे हैं तो बेड पर न सोएं आप जमीन पर कपड़ा डालकर सो सकते हैं. हालांकि, आप चाहें तो लकड़ी के तख्त पर सो सकते हैं.
2. इसके अलावा व्रत रखे वाले व्यक्ति को अन्न का त्याग करना चाहिए और सिर्फ फलाहार करना ही उत्तम रहता है.
3. व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें. साथ ही इस दौरान किसी के बारे में बुरे विचार अपने मन में न लाएं. जितना हो सके खुद को क्रोध, लोभ और मोह से दूर रखें.
4. व्रत रखने वालों को झूठ नहीं बोलना चाहिए. साथ ही इस दौरान अपने मन को थोड़ा नियन्त्रण में रखें.
Astro nirmal.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू, अनुष्ठान में देवी के रूपों की साधना की जाती

चैत्र नवरात्रि एवं प्रमुख व्रत एवं त्योहार

गुप्त नवरात्रि पर सिद्ध करें अमोघ राम रक्षा स्तोत्र

जनवरी से गुप्त नवरात्रि प्रांरभ, दस महाविद्याओ की साधना होगी

शाकंभरी नवरात्रि 30 दिसम्बर 2022 शुक्रवार से आरम्भ, पहला और अंतिम व्रत अवश्य करें

नवरात्रि में करें अपने नाम राशि मंत्रों को सिद्ध

नवरात्रि में खाएं मखाना लड्डू

नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ उपाय

जान लें कब है होली, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, आमलकी एकादशी एवं रमजान

Leave a Reply