पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी एमपी में होगी, सभी दलों के सीएम, मंत्री, नेता होगें शामिल..!

पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी एमपी में होगी, सभी दलों के सीएम, मंत्री, नेता होगें शामिल..!

प्रेषित समय :21:13:27 PM / Sun, Mar 19th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के छिंदवाड़ा, भोपाल या जबलपुर  में पिछड़ा वर्ग आयोग जल्द ही एक संगोष्ठी का आयोजन करेंगा. जिसमें ओबीसी वर्ग के उत्थान सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. उक्ताशय की बात पूर्व मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में कही.

श्री बिसेन ने आगे कहा कि एक दिवसीय पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न दलों के ओबीसी सीएम, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होगें. संगोष्ठी को लेकर अभी तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन संगोष्ठी जबलपुर, छिंदवाड़ा या भोपाल में से किसी एक शहर में आयोजित की जाएगी. उन्होने कहा कि छिंदवाड़ा इस समय राजनीति का केन्द्र बिन्दु है. यहां पर ओबीसी समाज के 48 प्रतिशत लोग है तो छिंदवाड़ा में संगोष्ठी होना चाहिए, ऐसा मानना है. वहीं जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर अहीर व यादव समाज सहित ओबीसी समाज के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है. श्री बिसेन ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि कमलनाथ ने जो वचन पत्र में कहा उसका क्या हुआ, एक भी वचन पूरा नहीं किया. जिसके चलते उनके मंत्री परिषद के सदस्य, विधायक भाजपा में आए और चुनाव जीता. अब वे क्या कह रहे है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होने आम आदमी पार्टी को लेकर भी कहा कि इस पार्टी की इंट्री हो गई है. लेकिन वह एक भी सीट जीतकर नहीं आ पाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झंडा सत्याग्रह जबलपुर और देश के इतिहास का अमर कारनामा है: महापौर

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, जबलपुर इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ां रद्द, कुछ डायवर्ट होकर चलेंगी

यशवंतपुर-बरौनी के बीच जबलपुर होकर चलेगी 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, यह है टाइमिंग्स

जबलपुर होकर हफ्ते में दो दिन चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

एमपी के जबलपुर में फिर मिला कोरोना पाजिटिव..!

Leave a Reply