यशवंतपुर/बरौनी. होली का त्योहार खत्म हुए एक हफ्ता से ज्यादा बीत गया है. हालांकि, अभी भी काम पर वापस लौटने के लिए ट्रेनों में काफी मारामारी है. कई ट्रेन में सीटों पर लंबी वेटिंग लिस्ट है. ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार के बरौनी से बेंगलुरु के यशवंतपुर तक व्हाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज होकर चार ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन 18 मार्च, 25 मार्च, एक अप्रैल और आठ अप्रैल को चलेगी.
इन तारीखों पर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेन संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 18 मार्च, 25 मार्च , एक अप्रैल और आठ अप्रैल को हर शनिवार दोपहर ढाई बजे चलेगी. ये सोमवार को शाम साढ़े चार बजे यशवंत पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर बरौनी होली स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से 21 मार्च, 28 मार्च, चार अप्रैल और 11 अप्रैल 2023 को हर मंगलवार सुबह 7.30 बजे निकलेगी. ये गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी होली स्पेशल ट्रेन
बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन और यशवंतपुर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन आते और जाते वक्त ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, नागपुर, बलहारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट जंक्शन, जनगांव, काचेगुडा, शादनगर, जडचेलरा, महबूबनगर, गडवाल, कुरनूल सिटी, धोन, गूटी, अनंतपुर, धर्मावरम जंक्शन पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन में सफर कर रहे दपंत्ति पर टीटी ने किया पेशाब, जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
जीजा-साली में था प्यार, एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, एक साल पहले युवक की हुई थी शादी
Leave a Reply