Jabalpur: रेलवे द्वारा एक दर्जन गाडियों में चलाये गए ऑपरेशन काम्बिंग में 272 बिना टिकट यात्री पकड़ाये

Jabalpur: रेलवे द्वारा एक दर्जन गाडियों में चलाये गए ऑपरेशन काम्बिंग में 272 बिना टिकट यात्री पकड़ाये

प्रेषित समय :20:09:06 PM / Sun, Mar 19th, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में चलाये गए ऑपरेशन काम्बिंग में एक दिन में 272 यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया.

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज  दुबे के नेतृत्व में उड़न दस्ते के चल टिकट निरीक्षक ने मुंबई मेल, महानगरी, जनता एक्सप्रेस, इंटरसिटी, पुणे एक्सप्रेस सहित एक दर्जन यात्री गाड़ियों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस अभियान में 120 यात्री बिना टिकट का यात्रा करते हुए पकडे गए. जिस पर उनसे एक लाख दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया जो कि उनके द्वारा की जा रही यात्रा के  स्थान से अगले स्टेशन के  टिकट का दुगना किराया  एवं पेनाल्टी सहित रहा.

इसी तरह 152 यात्री अनियमित टिकिट अर्थात दूसरे यात्री के नाम की टिकट पर अथवा निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी में यात्रा करते हुए पकडे गए इस यात्रियों से एक लाख 18  हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस तरह कुल 272 यात्रियों को पकड़ कर उनसे दो लाख 18  हजार रुपये से अधिक राशी दंड स्वरुप वसूल की गयी. रेलवे के उक्त जांच अभियान में टिकट जांच दल के एस.के. श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, डी.के. सिंहा,गोविंद लोधी, मनोज मिश्रा, अशोक कायस्थ, लखन चौधरी आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: यात्री ध्यान दें: भारतीय रेलवे ने बदला इन 13 ट्रेनों का टाइम टेबल, यहां देखिये गाड़ी का नाम और नई टाइमिंग

Rail News- पमरे के एजीएम शोभन चौधुरी बने रेलवे बोर्ड के सेक्रेट्री, WCREU ने दी बधाई

जबलपुर - मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर सुधरेगी यातायात व्यवस्था, DRM के साथ नगर निगम, पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्णय

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच निरस्त और मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनों की सेवा को रेलवे ने किया बहाल

ट्रांसजेंडर्स के लिए गुड न्यूज: इस राज्य के रेलवे स्टेशन पर खुला देश का पहला ट्रांस टी स्टॉल

Leave a Reply