Lokayukta Trap : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

Lokayukta trap : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :16:05:55 PM / Mon, Mar 20th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कटनी स्थित कलेक्टर आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. संतोष नंदनवार के पकड़े जाने की खबर कलेक्ट्रेट परिसर में आग की तरह फैल गई. देखते ही देख अधिकारी व कर्मचारी एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

                                  इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि बड़ागांव कुठला जिला कटनी निवासी राजकुमार बर्मन की पत्नी सहायता समूह का संचालन करती है. जिन्हे अनाज वितरण का संचालन देने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. जिसकी शिकायत राजकुमार ने जबलपुर पहुंचकर एसपी लोकायुक्त से की. इसके बाद आज 30 हजार रुपए लेकर कलेक्टर आफिस स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में कनिष्ठ आपूति अधिकारी संतोष नंदनवार के पास पहुंचा और रिश्वत के 30 हजार रुपए दिए. संतोष नंदनवार ने जैसे ही 30 हजार रुपए लिए, तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारी इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, कमलसिंह उईके सहित अन्य ने दबिश देकर संतोष नंदनवार को रंगे हाथ पकड़ लिया. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर से कलेक्टर कार्यालय परिसर में हड़कम्प मच गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 10वीं-12वीं पेपर लीक करने के मामले में 4 टीचर गिरफ्तार, मोबाइल से फोटो खींचते थे, परीक्षा के आंधा घंटा पहले कोचिंग स्टूडेंट को देते थे पर्चा

एमपी के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरे की तलाश जारी..!

राजस्थान में कैलामाता के दर्शन के लिए गए एमपी के 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूबे, 4 की मौत, 3 लापता

Leave a Reply