पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित लांजी-किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा जिला बालाघाट की पहाड़ी पर आज दोपहर चार्टर प्लेन क्रेश हो गया. विमान में एक पायलट व एक ट्रेनी पायलट सवार थी, जिसमें एक पायलट पहाडों के जलता नजर आया है. वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी.
बताया गया है कि गोदिंया (महाराष्ट्र) स्रह्य बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने आज दोपहर 3.05 बजे के लगभग उड़ान भरी. एयरक्राफ्ट में पायलट मोहित व ट्रेनी पायलट वरसुका थी. चार्टर विमान उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद पहाडों के बीच करीब 100 फीट गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. जिससे एयरक्राफ्ट में आग लग गई. पहाड़ों के बीच एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी आग के कारण उठे धुएं को लोगों ने दूर से देखा, जिसकी खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू टीम को लेकर पहुंच गए. जहां पर एयरक्राफ्ट के मलबे के बीच एक पायलट जलते हुए दिखाई दिया. वहीं दूसरे पायलट का पता नहीं चल सका, जिसकी तलाश जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के बालाघाट में मधुमक्खियों के हमले में 1 की मौत, नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए थे घायल
एमपी के बालाघाट में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, घटना स्थल पर मिले पर्चे
Leave a Reply