WCREU का डीआरएम आफिस में धरना-प्रदर्शन, OPS बहाली, रनिंग स्टाफ की प्रताडऩा के खिलाफ गरजे : देखें वीडियो

WCREU का डीआरएम आफिस में धरना-प्रदर्शन, OPS बहाली, रनिंग स्टाफ की प्रताडऩा के खिलाफ गरजे : देखें वीडियो

प्रेषित समय :18:36:36 PM / Mon, Mar 20th, 2023

जबलपुर.  वेस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के द्वारा 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को मडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, एएलपी सहित तमाम रनिंग स्टाफ की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों ने रेल प्रशासन को चेताया है कि एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने सहित यदि उनकी लंबित मांगें नहीं मानी गई तो आर पार का आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जवाबदारी पूरी तरह से शासन-प्रशासन की होगी.

 पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के साथ-साथ जबलपुर रेल मंडल के रनिंग स्टाफ ((ट्रेन मैनेजर, लो.पा. सहा. लो.पा. एवं सी. एल.आई.) वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के बैनर तले 20 मार्च सोमवार को प्रशासन द्वारा अनावश्यक दी जा रही प्रताड़ना के विरूद्ध यूनियन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल रहे.

इस संबंध में यूनियन के मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला व मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने रेल प्रशासन को रनिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों की मांगों को प्रशासन लगातार लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष है. यूनियन नेताओं ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ लगातार रात-दिन जागकर करने वाला रनिंग स्टाफ इन दिनों प्रशासनिक प्रताडऩा से परेशान है, वह इतने अधिक तनाव में है कि कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, किंतु प्रशासन को स्टाफ की समस्या को हल करने गंभीर नहीं है. वर्तमान में प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ एवं मुख्य लोको निरीक्षकों को तरह-तरह के बेतुके आदेश जारी कर मानसिक/शारीरिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा अनैतिक ढंग मे दबाव बनाकर मनमाने/ नियम विरुद्ध ढंग से ड्यूटी करने को विवश किया जा रहा है. जिसके कारण रनिंग स्टाफ/मु.लो.नि. कैडर के कर्मचारी अत्याधिक मानसिक दबाव में रहकर ड्यूटी कर रहे है.

एनपीएस हटाओ, ओपीएस लागू करना होगा

डीआरएम कार्यालय परिसर में धरना में शामिल सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने एक सुर में आवाज उठाई की सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा, उन्हें एनपीएस बिलकुल भी स्वीकार नहीं है. पूरी उम्र रेलवे की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने करने के बाद जब बुढ़ापे में शांति से जीवन व्यतीत करने का समय आता है तो उन्हें इतनी भी पेंशन नहीं मिलेगी, जिसमें वे अपना व अपने आश्रितों का भरण-पोषण सम्मानजनक ढंग से कर सकें.

 रनिंग स्टाफ को हो रहीं मुख्य समस्यायें

वर्तमान मे 72 घंटे से ज्यादा रनिंग कर्मचारियों से डयूटी करायी जा रही है।, रनिंग स्टाफ को छोटी-छोटी बातों पर प्रताडि़त करना एवं चार्जषीट देना, रनिंग कर्मचारियों से गुड्स ट्रेनों मे 15 से 20 घंटे तक कार्य कराया जाना, ओवर आवर्स कार्य कराना, रनिंग स्टाफ के खाली पड़े एल.पी.जी एवं  पैसेन्जर ट्रेन मैनेजरो के रिक्त पदो को न भरना,  रनिंग रूमों मे पर्याप्त सुविधा/व्यवस्था  ना होना, बिस्तरों की भारी कमी, स्पैड केसों मे रनिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड की गाइड लाईन से ज्यादा दण्ड दिया जाना, स्पेड केसों में लोको पर्यवेक्षकों को रेलवे बोर्ड की गाइड लाईन के बिना दण्ड देना, मंडल के कोचिंग लोको पायलट की बीट अतार्किक रूप से बढ़ाना, कोचिंग गाडिय़ों मे ट्रेन मैनेजरों एवं लोको पायलटों के लिंक नहीं चलाना, मालगाडिय़ों के क्रू को समय से रिलीव नहीं किया जाना इत्यादि समस्याओं से रनिंग स्टाफ बेहद परेशान व प्रताडि़त है. जबलपुर मंडल मे वर्तमान में रनिंग स्टाफ, अत्यधिक दबाव, अनियमित कार्यप्रणाली एवं कार्य की अधिकता के कारण तनावग्रस्त है. इसी तनाव के कारण स्पैड की घटनाएं बढ़ रही हैं.

इन पदाधिकारियों ने किया संबोधित, सैकड़ों कर्मचारी रहे मौजूद

 इस एक दिवसीय धरने को मण्डल अध्यक्ष कामरेड बी.एन. शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा, का. पी.आर. मिश्रा, का. शिवमंगल प्रसाद, का. निरंजन कुमार, का. रामभजन गुप्ता एवं का. संतोष यादव ने संबोधित किया. धरने में का. सिन्टू सिंह, का. जरनैल, नीरज श्रीवास्तव, का. ए.के.सिंह, का. आर.के. श्रीवास्तव, का. राकेश पाण्डेय, का. नीरज, का.रवि रोशन, का. अजय, सौरभ, कमलेश देवेन्द्र, आशीष सोनी अविनाश लांडगे, अनिल तिवारी, मनीष सोनी सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झंडा सत्याग्रह जबलपुर और देश के इतिहास का अमर कारनामा है: महापौर

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, जबलपुर इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ां रद्द, कुछ डायवर्ट होकर चलेंगी

यशवंतपुर-बरौनी के बीच जबलपुर होकर चलेगी 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, यह है टाइमिंग्स

Leave a Reply