पंजाब के चप्पे-चप्पे में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर

पंजाब के चप्पे-चप्पे में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर

प्रेषित समय :11:51:21 AM / Mon, Mar 20th, 2023

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की बढ़ती सख्ती के चलते खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथ-साथ अब उसके करीबियों और सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अमृतपाल के साथ शनिवार को गाड़ी में उसका चाचा हरजीत सिंह भी मौजूद था. पुलिस के नाके पर अमृतपाल के साथ उसका चाचा और ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल हो गए थे. जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने इसकी जानकारी दी.

वहीं पंजाब में पुलिस ने रविवार को कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस ने अमृतपाल के 34 और समर्थकों को गिरफ्तार किया है और उसके चार करीबी सहयोगियों को असम की जेल में भेजा है. अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसकी जान को खतरा है. तरसेम सिंह ने कहा कि कल से कोई जानकारी नहीं है. हमें लग रहा है कि उसे पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.

जानकारी के अनुसार फिलहाल पंजाब में हाई अलर्ट है और सुरक्षा बलों ने फिरोजपुर, बठिंडा, रूपनगर, फरीदकोट, बटाला, फाजिल्का, होशियारपुर, गुरदासपुर, मोगा और जालंधर सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. पंजाब सरकार ने मोबाइट इंटरनेट व एसएमएस सेवा पर लगी रोक सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इस पाबंदी से बैंकिंग सेवा को छूट दी गई है. आदेश में कहा गया कि हिंसा के लिए उकसावे या शांति और कानून व्यवस्था को भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाबी भाषा के 6 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए, खालिस्तान समर्थक कंटेंट की वजह से केंद्र ने की कार्रवाई

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का विवादित बयान- हमें भारत और पंजाब सरकार पर भरोसा ही नहीं है

पंजाब की जेल में गैंगवार: मनदीप तूफान सहित दो गैंगस्टरों की मौत, मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं तार

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अमृतपाल सिंह, अब तक 78 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार

Leave a Reply