कोटा. ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर भारतीय रेल की सभी क्रू एवं ट्रेन मैनेजर लॉबियों पर आज रेलवे बोर्ड के मनमाने हेतु रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने के आदेशों के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किये गये. इसी क्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा पमरे के तीनों रेल मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल की सभी लॉबियों में जोरदार प्रदर्शन आंदोलन आयोजित किया.
सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि इन प्रदर्शनों के तहत आज कोटा लॉबी पर यूनियन की कोटा लोको शाखा एवं ओपन लाईन (ट्रेन मैनेजर) के संयुक्त तत्वाधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन में शामिल रनिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड नित नये आदेश निकालकर रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है जिसे फेडरेशन एवं यूनियन स्वीकार नहीं करेगी तथा यह प्रताड़ना बन्द नहीं हुई तो यूनियन द्वारा आर-पार का आंदोलन किया जाएगा, जिससे रेल परिचालन भी ठप्प हो सकता है.
शेष रूप से रनिंग स्टाफ को समय पर छुट्टी एवं रेस्ट नहीं मिलना, रनिंग रूम संबंधी मनमाने आदेश, नियम विरूद्ध क्रू लिंक, वर्किंग बीट बढ़ाना, रनिंग स्टाफ का वार्षिक कैडर रिव्यू, बिना गार्ड गाड़ी का संचालन, जीडीआर के नये नियम, सीएलआई को प्रताडऩा, छोटी छोटी साईडिंगों में रनिंग रूम खोलना, ओवर हावर्स ड्यूटी कराना, मेन पावर प्लानिंग के नाम पर रनिंग स्टाफ का अन्य मंडलों में स्थानान्तरण जैसे विषयों पर प्रशासन की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. विरोध प्रदर्शन के पश्चात रनिंग स्टाफ प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए रैली के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचा एवं वहां प्रशासन के तुगलकी आदेशों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहां हुई आम सभा को यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेड इरशाद खान ने भी संबोधित किया.
विरोध प्रदर्शन को कैरिज शाखा अध्यक्ष दीपक राठौर, सचिव सुनील झा, ओपन लाईन उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, एलारसा के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य दयाल सिंह राठौर, एआईजीसी के सचिव धर्मराज मीणा, एससीएसटी एसो. के लोको शाखा सचिव राधेश्याम मीणा, एल.एस.चाहर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन लोको शाखा सचिव आई.डी.दुबे ने किया.
इस अवसर पर लोको शाखा कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रकाश मीणा, एस.के. मिश्रा, भूदेव सिंह, मस्तराम, महेश शर्मा, किशन गोपाल मीणा, कलामुददीन, हरिकेश मीणा, मनोज हाड़ा, धर्मेन्द्र खत्री, दीपेश ढाका, रघुवीर सिंह, सतेन्द्र भदोरिया, डी.डी.सैनी, राम विलास, विशाल वर्मा, लोकेश एम, शैलेश, भूपेन्द्र, अनिल, उमेश पाण्डेय, अशोक सैन, गंगाचरण, मनोज एम, नीरज, दिनेश, ओ.पी. मीणा, शशीपाल सिंह सहित 500 से अधिक रनिंग स्टाफ उपस्थित रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: गढ़ाकोटा के पास कार-ट्रक में सीधी भिडंत, 5 घायल, सागर से कुंडलपुर जा रहा था परिवार
Rail News: कोटा एवं सोगरिया में इंटरलाकिंग के कारण कई गाडिय़ाँ पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं डायवर्ट
Leave a Reply