जबलपुर में मिशनरी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष जेराल्ड अल्मेड़ा- कोषाध्यक्ष जगनराज पर 420 का मामला दर्ज

जबलपुर में मिशनरी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष जेराल्ड अल्मेड़ा- कोषाध्यक्ष जगनराज पर 420 का मामला दर्ज

प्रेषित समय :22:05:48 PM / Thu, Mar 23rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम जुनवानी में  मिशनरी के जेडीईएस स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण  का मामला सामने आया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की जांच में कई खामियां उजागर हुई है. इसके बाद समनापुर पुलिस ने मिशनरी सोसायटी के अध्यक्ष जेराल्ड अल्मेड़ा व कोषाध्यक्ष जगनराज के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है.

बताया गया है कि ग्राम जुनवानी जिला डिंडौरी स्थित मिशनरी के जेडीईएस स्कूल में हुए घटनाक्रम के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग संरक्षण के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के निर्देश पर जांच की गई. जांच में मिशनरी एजुकेशनल सोसायटी की कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई है. जिसके आधार पर समनापुर थाना पुलिस ने डायोसेसन एजुकेशनल सोसायटी जबलपुर के अध्यक्ष जेराल्ड अल्मेड़ा व कोषाध्यक्ष जगनराज के विरुद्ध धारा 420, 34 सहित किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. खबर है कि मिशनरी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आदिवासी छात्र छात्राओं को मतांतरण कराने के साथ दुर्व्यवहार व कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में पुलिस एससीएसटी एक्ट की धारा के साथ मतांतरण की धारा भी आरोपियों पर जांच के लगाई जा सकती है. सूत्रों की मोन तो डिंडौरी में मिशनरी के दुहनिया, जुनवानी व दुल्लापुर स्कूल का संचालन डायसेसन एजुकेशन सोसायटी जबलपुर द्वारा किया जा रहा है. यहां पर की जांच में कई खामियां सामने आई है. जिला स्तर पर गठित की गई टीम ने जांच की तो नाबालिग छात्र-छात्राओं को मतांतरण का मामला भी उजागर हुआ है. इसके बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर ने समनापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है. गौरतलब है कि इस मामले में आदिवासी नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण की आरोपित मिशनरी स्कूल जुनवानी का पादरी सनी फादर व वार्डन सविता प्रकरण दर्ज होने के बाद लगातार फरार चल रहे है. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित, एक और पाजिटिव मिला..!

जबलपुर में 3 वर्षीय कन्या के रेप का मामला, कांग्रेसजनों ने शहपुरा में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित

जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

एमपी में 24 से 26 मार्च के बीच फिर बदलेगा मौसम: जबलपुर संभाग में हो सकती है ओलावृष्टि, चलेगी तेज आंधी..!

Leave a Reply