जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

प्रेषित समय :19:06:22 PM / Thu, Mar 23rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मां नर्मदा के उमाघाट पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर के पावन अवसर पर लक्ष्यभेदी फाउंडेशन द्वारा नव वर्ष के स्वागत हेतु अल सुबह भव्य आयोजन किया गया. जिसमें संत महात्माओं के साथ साथ हजारों की संख्या में गणमान्य जन शामिल हुए. सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अघ्र्य देकर एवं मंदिरा चक्रवर्ती व उनकी टीम ने सामूहिक शंखनाद के साथ नव वर्ष का भव्य स्वागत किया.

इस पावन अवसर पर संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा सुमधुर स्वस्तिवाचन किया गया. शहनाई के परम्परागत संगीत  ने नव वर्ष के स्वागत में अद्भुत समां बांध दिया. इसके उपरांत शामिल गणमान्य जन एवं संत महात्माओं ने मां नर्मदा की महाआरती की. कार्यक्रम की भव्यता में नर्मदा महाआरती समिति का विशेष योगदान रहा. इस्कॉन मिशन के भजन कीर्तन ने श्रद्धालुओं को नव ऊर्जा से भर दिया. इस पावन अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वामी नरसिंहदास, पागलानन्द महाराज, वासुदेवानंद महाराज एवं सुरेंद्र दास महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महात्मा शामिल हुए.

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने भव्य आयोजन के लिये कार्यक्रम के आयोजक वेद प्रकाश को बधाई के देने के साथ उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर हिन्दू धर्म व चैत्र प्रतिपदा का महत्व बताया. कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्यभेदी फाउंडेशन के फाउंडर वेद प्रकाश ने उपस्थित संत महात्माओं का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में शामिल हुये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के भिटौनी में रेल पांतों की चोरी के मामले की जांच में तेजी, आरपीएफ ने ट्रक पकड़ा, सीबीआई की भी नजर

जबलपुर में बड़ा RAIL हादसा, अप लाइन की ट्रेन, डाउन लाइन में घुसी, टावर वैगन से टक्कर बची, 3 घंटे से ज्यादा बंद रहा रेल ट्रेफिक

जबलपुर में 3 साल की कन्या के साथ रेप, कांग्रेसजनों में आक्रोश, सीएम का पुतला फूंका..!

जबलपुर स्पेशल ब्रांच में पदस्थ आरक्षक की नरसिंहपुर के जंगल में मिली लाश, पत्नी को पेट्रोल डालकर लगाई थी आग..!

जबलपुर में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम, ट्रक में फंसकर वृद्ध का सिर से अलग हुआ धड़, हाथ-पैर

जबलपुर के सभी घरों में पहुंचेगा नर्मदा जल, 280 करोड़़ रुपए मंजूर, एमआईसी की बैठक में अनेक निर्णय

Leave a Reply