पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है. आज सेम्पल जांच में एक और कोरोना पाजिटिव मिला है. एक पाजिटिव मामला पिछले दिन भी सामने आया था. जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या तीन हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को समुचित उपचार देना शुरु कर दिया है.
बताया गया है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार गंभीरता बरत रहा है. संदिग्धों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है. दो दिन में दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया है. जिसके चलते जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है. जो होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से अभी तक 817 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत
जबलपुर में 3 साल की कन्या के साथ रेप, कांग्रेसजनों में आक्रोश, सीएम का पुतला फूंका..!
Leave a Reply