श्री-श्री रविशंकर के जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब..!

श्री-श्री रविशंकर के जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब..!

प्रेषित समय :21:26:02 PM / Thu, Mar 23rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. 180 से भी अधिक देशों में मानव विकास के साथ ही आध्यात्मिक विकास में लगी हुई संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व   संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पद्म विभूषित श्री श्री रविशंकर का आज जबलपुर आगमन हुआ. डुमना विमानतल पर हजारों की संख्या में एकत्रित श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया.

बताया गया है कि शाम करीब 7.30  बजे डुमना विमानतल पर पहुंचे श्रीश्री का स्वागत के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित रहे. चिर परिचित मुस्कान के साथ उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन स्वीकार किया. किसी ने गुलाब भेंट किए, किसी ने गुलदस्ते तो किसी ने पुष्पहार व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया. डुमना विमानतल पर श्रीश्री के स्वागत के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के नवीन बरसाइयां, स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर ऋतुराज असाटी, आशीष पटेल, ललित बक्षी, राकेश चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे. ज्ञात हो कि श्रीश्री गुरुवार से 27 मार्च तक मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे जबलपुर के बाद इंदौर जाएंगेे. श्री श्री के मध्य प्रदेश प्रवास का शुभारंभ संस्कारधानी जबलपुर से हुआ. शुक्रवार 24 मार्च को वे चैत्र मास की पावन बेला में शहर में सर्वप्रथम लम्हेटाघाट, गोपालपुर  के समीप सुबह 8 बजे नर्मदेश्वर शिव की प्राण प्रतिष्ठा करेंगें. इस कार्यक्रम में शहर के सभी श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं. भगवान नर्मदेश्वर शिव के कृपा पात्र बनने के साथ ही श्रीश्री के सत्संग में सहभागी बन उनका सानिध्य एवं दर्शन लाभ लेने का संस्था ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है. इस कार्यक्रम के पश्चात शाम 5 बजे श्रीश्री तिलवारा स्थित होटल शॉन एलिजे में ज्ञान के मोती कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पंजीयन आधारित है इस कार्यक्रम में सहभागी बनने पूर्व में पंजीयन अनिवार्य है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 3 वर्षीय कन्या के रेप का मामला, कांग्रेसजनों ने शहपुरा में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित

जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

एमपी में 24 से 26 मार्च के बीच फिर बदलेगा मौसम: जबलपुर संभाग में हो सकती है ओलावृष्टि, चलेगी तेज आंधी..!

जबलपुर के भिटौनी में रेल पांतों की चोरी के मामले की जांच में तेजी, आरपीएफ ने ट्रक पकड़ा, सीबीआई की भी नजर

Leave a Reply