Rajasthan: राज्य के सरकारी कर्मचारियों का 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी हुआ

Rajasthan: राज्य के सरकारी कर्मचारियों का 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी हुआ

प्रेषित समय :16:36:41 PM / Sat, Mar 25th, 2023

जयपुर. केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ा दिया है. अब डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा.

बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी से मिलेगा. जनवरी से मार्च तक के तीन महीने का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा होगा. अप्रैल से बढ़ा हुआ डीए सैलरी के साथ मिलेगा. वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा. बता दें कि हर छह महीने बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ाया जाता है. केंद्र सरकार के डीए बढ़ाते ही राज्य सरकार भी डीए बढ़ाती रही है.

1640 करोड़ रुपए का बढ़ेगा भार

सीएम गहलोत ने घोषणा के बारे में ट्वीट करते हुए बताया- इससे राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए वहन करेगी. इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.

30 अक्टूबर को भी बढ़ा था डीए

इससे पहले 30 अक्टूबर को भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी. इसके तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना था. उससे पहले 34 फीसदी डीए मिल रहा था.

कर्मचारियों से जुड़े फैसले तुरंत कर रही सरकार

राजस्थान में पिछले बजट से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई थी. कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर सरकार तत्काल फैसले कर रही है. ओल्ड पेंशन स्कीम कई राज्यों में मुद्दा बन चुकी है. सीएम अशोक गहलोत कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कर्मचारियों से जुड़े मामलों में तुरंत फैसले किए जाएंगे. कर्मचारियों के डीए बढाने के केंद्र के फैसले के बाद राज्य भी उसी दिन या अगले दिन आदेश जारी करते रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में बड़ी सियासी चतुराई से बीजेपी ने ब्राह्मण मुख्यमंत्री की संभावना समाप्त कर दी है?

राजस्थान के जैसलमेर में व्रत पर भगर खाने से 200 से अधिक बीमार, अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

राजस्थान भवन निर्माण श्रमिकों की विशाल रैली कोटा में निकली, कामरेड मुकेश गालव ने मजदूरों की मांग नहीं मानने पर दी चेतावनी

राजस्थान में कैलामाता के दर्शन के लिए गए एमपी के 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूबे, 4 की मौत, 3 लापता

राजस्थान: आगामी चुनाव में अशोक गहलोत ही होंगे कांग्रेस पार्टी का चेहरा

Leave a Reply