दिल्ली. देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज गर्म होता रहा है. देश के अधिकांश राज्यों में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही गर्मी बढऩे लगी है, हालांकि कुछ प्रदेशों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 30 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग का कहना है कि 25 और 26 मार्च 2023 के दौरान देश के मध्य और पूर्व के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. जम्मू कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. साथ ही अगले 5 दिनों के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम के अनुसार बिहार में दो दिन बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है. कई जिलों में बारिश के संकेत मिल रहे हैं. वैसे शनिवार को मौसम साफ रहेगा. बिहार में अभी बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन 26 और 27 मार्च को बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. वहीं गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुर बफज़्बारी संभव है. दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और केरल में आज से शुरू होकर रविवार तक बारिश और गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है. इसके बाद अलग-अलग हल्की मौसमी गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चक्रवाती हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, अभी जारी रहेगा आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर
अभी जारी रहेगा आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बढ़ती गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश, अनेक राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
MP में बदला मौसम का मिजाज: गुरुवार से पूरे प्रदेश में वर्षा, ओले गिरने की भी आशंका
Leave a Reply