एमपी : व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय सरकारी नौकरी से बर्खास्त

एमपी : व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय सरकारी नौकरी से बर्खास्त

प्रेषित समय :19:11:53 PM / Mon, Mar 27th, 2023

भोपाल. एमपी में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डा. आनंद राय को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दियाहै. डा. राय पर नौकरी में कदाचरण को लेकर सरकार ने यह कार्यवाही की है. डा. राय इंदौर में जिला मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.

राज्य शासन ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि हुकुमचंद चिकित्सालय जिला इंदौर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद राय (नेत्र रोग विशेषज्ञ) को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. शासन ने यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 के तहत दीर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए की है.

पिछले साल अप्रैल में डॉ. आनंद राय गिरफ्तार भी हो चुके हैं. व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डा. राय के बारे में कहा गया था कि वे कुछ स्क्रीन शॉट शेयर करे वाले थे और उन्होंने सभी को इसके लिए समय भी दे दिया था. इसके बाद अचानक पुलिस ने उन्हें रातों रात गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी डा. राय ने एमपी टीईटी पेपर के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे, जिसके बाद उनके ऊपर केस दर्ज किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: ED ने पूर्व बिशप पीसी सिंह पर कसा शिकंजा, कई लोगों को किया भोपाल आफिस तलब, यह है पूरा मामला

MP News: भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में वर्षा के आसार, ओले गिरने की भी आशंका

एमपी में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, हरिनारायणचारी मिश्रा भोपाल-मकरंद देऊस्कर इंदौर पुलिस कमिश्नर बने..!

Leave a Reply