प्रदीप द्विवेदी. विभिन्न विधानसभाओं के और लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, तो पीएम नरेंद्र मोदी की पॉलिटिकल इमेज की रक्षा करने के लिए गोदी मीडिया भी मैदान में आ गया है, यह तीन चरण में काम करता है....
पहले चरण में बीजेपी को थोड़ा कमजोर बताता है, दूसरे चरण में बीजेपी को टक्कर में बताता है और तीसरे चरण में बीजेपी की जीत की संभावनाएं व्यक्त कर देता है?
इसी तरह जब-जब पीएम नरेंद्र मोदी की पॉलिटिकल इमेज को सियासी झटका लगता है, तो गोदी मीडिया पॉलिटिकल मेकअप के लिए जुट जाता है?
अभी एक सर्वे आया है, जिसने यह भ्रम खड़ा कर दिया है कि केंद्र में आखिर सरकार किसकी है?
इस कमाल के सर्वे में दो मजेदार सवाल हैं.... पीएम मोदी का कामकाज कैसा? और.... केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?
पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
इसका जवाब है....
बहुत बेहतर- 46 प्रतिशत
संतोषजनक- 48 प्रतिशत
बेहद खराब- 06 प्रतिशत
केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?
इसका जवाब है-
बहुत बेहतर- 38 प्रतिशत
संतोषजनक- 44 प्रतिशत
बेहद खराब- 18 प्रतिशत
सबसे बड़ा सवाल यह है कि 'बेहद खराब' काम में दोनों में जो 12 प्रतिशत का फर्क है, वो किसके सियासी खाते में है?
सियासी सयानों का मानना है कि गोदी मीडिया पीएम मोदी की गिरती सियासी साख को तो बचा नहीं पा रहा है, अपनी साख भी खराब कर रहा है!
गोदी मीडिया अपनी ही साख नहीं बचा पा रहा है, साहेब की सियासी साख कैसे बचा पाएगा?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1639550342655365120
Pawan Khera @Pawankhera
लगता है मोदी जी के खिलाफ भाजपा में ही कोई षड्यंत्र चल रहा है, अब ये जनाब डिग्री पर चर्चा चाहते हैं, शायद ये हमसे साहिब की एंटायर पोलिटिकल साइंस पर कुछ कहलवाना चाहते हैं!
https://twitter.com/Pawankhera/status/1639982387189940230
https://twitter.com/i/status/1639546691253833729
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, छह लोग गिरफ्तार
ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के दिल्ली में आवास की सुरक्षा घटाई गई, यह है कारण
केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, CM केजरीवाल ने PM मोदी से किया था अनुरोध
Leave a Reply