कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप

प्रेषित समय :09:06:34 AM / Wed, Mar 29th, 2023

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ना लगा है. दोनों जगह नए मामलों की रफ्तार डराने वाली है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 214 नए मामले सामने आये हैं. इस कारण संक्रमण दर बढ़कर 11.82 प्रतिशत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है.

वहीं रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 मामले जबकि शनिवार को 4.98 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 139 नये मामले सामने आए. साथ ही देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,061 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 पर स्थिर है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि सोमवार को कोविड-19 के लिए 1,811 जांच किए गए. इसमें से 214 सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 450 नए मामले दर्ज किए गए हैं. डराने वाली बात यह है कि यहां एक बार फिर कोरोना के कारण लोगों की मौत होने लगी है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में तीन लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. सोमवार को महाराष्ट्र में 205 मामले आए थे. इस हिसाब से मंगलवार को मामले में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है. 

देश में अब तक कुल 212 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं, 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। बता दें कि प्रिकॉशन डोज का आंकड़ा भी 16 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है। COVID-19 टैली के अनुसार, पिछले साल 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित, एक और पाजिटिव मिला..!

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, लिया यह निर्णय

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

देश में एक दिन में आये कोरोना संक्रमण के 754 नए मामले, केंद्र ने छह राज्यों को लिखी चिट्ठी

एमपी के जबलपुर में फिर मिला कोरोना पाजिटिव..!

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेज वृद्धि, दक्षिणी राज्यों ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply