देश को फिर डरा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या, चौबीस घंटे दौरान 5 लोगों की मौत

देश को फिर डरा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या, चौबीस घंटे दौरान 5 लोगों की मौत

प्रेषित समय :11:59:16 AM / Fri, Mar 31st, 2023

दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या डरा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3,095 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,095 नए केस आए, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई. जबकि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,47,15,786 पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्रलाय के अनुसार बीते 24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसमें मरने वालों में एक गुजरात, एक गुवा और तीन केरल के थे. इस तरह से देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई.

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत है. देश में अभी 15,208 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेज वृद्धि, पिछले सात दिनों में 29 लोगों की हुई मौत

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित, एक और पाजिटिव मिला..!

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, लिया यह निर्णय

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

देश में एक दिन में आये कोरोना संक्रमण के 754 नए मामले, केंद्र ने छह राज्यों को लिखी चिट्ठी

Leave a Reply