सतना. गुरु गोविन्द सिंह जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारे पटना साहब के दर्शन करके लौटे रहे 200 सौ लोगों के सिख जत्थे का सतना रेलवे स्टेशन पर रवीन्द्र सिंह सेठी परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया सेठी. परिवार द्वारा पटना साहिब के दर्शन करके वापस लौट रहे यात्रियों की लंगर सेवा भी की गयी.
जबलपुर से सिख पंथ के महिलाओं एवं पुरुषों का जत्था दर्शन हेतु पटना साहब गया था, जो जनता एक्सप्रेस से वापस लौटते समय सतना होकर जा रहा था. सतना स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर सेठी परिवार के सदस्यों तथा उनके साथियों तथा ने जत्थे में शामिल लोगों के स्टेशन पर जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की लंगर सेवा में रवीन्द्र सिंह सेठी, अवनीत कौर सेठी, गुरजीत सिंह सेठी, नयन दीप सेठी, मनमीत कौर सेठी, बब्बल भाटिया, राजीव सिंह, राजीव भाटिया, अशोक चक्रवाती, रवि सोनी, देबू, हेमू सिंह, गौरव वर्मा, विष्णु केवट आदि ने सेवा कार्य किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब: सीएम भगवंत मान पर शराब पीकर गुरुद्वारे में प्रवेश का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज
मुख्यमंत्री चन्नी बोले- कपूरथला में बेअदबी का कोई सबूत नहीं, गुरुद्वारे का केयर टेकर गिरफ्तार
Leave a Reply