जबलपुर. मैहर रेलवे स्टेशन में चैत्र नवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के मां शारदा के दर्शनों के मैहर में सुविधाजनक पहुंचाने के लिए रेलवे ने 22 मार्च से 5 अप्रैल तक 14 ट्रेनों का हाल्ट देने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें यहां दो मिनट के लिए खड़ी होंगी. इसके अलावा सतना से कटनी के बीच स्थानीय दर्शनार्थियों के लिए मेला स्पेशल मेमू चलाया जाएगा. मैहर में पहले से ही 78 ट्रेनों का स्टॉपेज है.
चैत्र नवरात्रि में मां शारदा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज और पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किए जाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, चैत्र नवरात्रि पर मध्यप्रदेश के मैहर में मेला लगेगा. इस दौरान माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में दर्शनार्थी मध्य प्रदेश के साथ ही भारत के कोने कोने से मंदिर पहुंचेंगे.
दर्शनार्थियों के लिए आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही पैसेंजर ट्रेन का मैहर तक विस्तार किए जाने को हरी झंडी दे दी है. मैहर चैत्र नवरात्रि मेला 2023 में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आने जाने वाली 14 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज दिया है.
लंबी दूरी की ये सभी ट्रेनें 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक मैहर स्टेशन में दो मिनट के लिए खड़ी होंगी. इसके अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए सतना और कटनी के बीच मेला स्पेशल मेमू चलाई जाएगी. मैहर में पहले से 78 ट्रेनों का स्टॉपेज है.
डाउन साइड-11055 एलटीटी-गोरखपुर 11059 एलटीटी-छपरा 12669 चेन्नई छपरा 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर 15945 एलटीटी-दरभंगा 19045 सूरत छपरा 12293 एलटीटी-प्रयागराज
अपसाइड- 11060 छपरा-एलटीटी 11056 गोरखपुर-एलटीटी 12670 छपरा-चेन्नई 11068 फैजाबाद-एलटीटी 12168 मंडुआडीह-एलटीटी 19052 मुजफ्फरपुर- वलसाड 15946 दरभंगा-एलटीटी 19046 छपरा- सूरत 12294 प्रयागराज एलटीटी.
रीवा- जबलपुर शटल में एक्स्ट्रा कोच, घुनवारा में रुकेगी ट्रेन
11705/11706 जबलपुर - रीवा - जबलपुर शटल ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक 23 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए लगाया जा रहा है. ट्रेन में कोच बढ़ने से अब 1 वातानुकूलित चेयर कार, 8 शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे. मेला के चलते शटल को घुनवारा स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाएगा.
सतना-कटनी के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
नवरात्रि के अवसर पर रेलवे ने शारदा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन 01129/01130 कटनी - सतना कटनी मैहर मेला स्पेशल 22 मार्च से 5 अप्रैल तक 16- 16 फेरे चलाई जाएगी. खास बात यह है कि मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल 22 मार्च से 5 अप्रैल तक तक प्रतिदिन कटनी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर पटवारा 5.56 बजे, झुकेही 6.30 बजे, पकरिया रोड 6.25 बजे अमदरा 6.38 बजे, घुनवारा 6.45 बजे, भदनपुर 7.10 बजे, मैहर 7.40 बजे, उचेहरा 07.55 बजे, लगरगवां 8.50 बजे और 9.10 बजे सतना स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल प्रतिदिन सतना स्टेशन से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान कर लगरगवां 10.50 बजे, उचेहरा 11.03 बजे, मैहर 11.25 बजे,भदनपुर 11.58 बजे, घुनवारा 12.28 बजे, अमदरा 12.48 बजे, पकरिया रोड 13.00 बजे, झुकेही 13.13 बजे, पटवारा 13.25 बजे और 13.40 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 12 कोच रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे के AGM शोभन चौधुरी रेलवे बोर्ड सेक्रेट्री के बाद बनेे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक
Leave a Reply