जबलपुर से 160 सदस्यों का एक जत्था पटना साहिब पहुंचा, पहले दिन तख्त साहिब के दर्शन किए

जबलपुर से 160 सदस्यों का एक जत्था पटना साहिब पहुंचा, पहले दिन तख्त साहिब के दर्शन किए

प्रेषित समय :21:36:22 PM / Sun, Apr 2nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से 160 सदस्यों का एक जत्था पटना साहिब पहुंचा. जहां पर पहले ही दिन तख्तसाहिब के दर्शन किए. दूसरे दिन लोकल सभी गुरुद्वारे के दर्शन व तीसरे दिन पटना साहिब से सौ किलोमीटर दूर राजगिर स्थित गुरुद्वारे के दर्शन किए.

इस गुरुद्वारे का ऐतिहासिक इतिहास है यहां 22 कुण्ड है सभी गर्म पानी के है लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व इस स्थान में गुरुनानक देव जी के चरण पडे तो वहां की जनता गुरुजी से अपनी तकलीफ बताई कि ऊपर से सूरज की तपन नीचे कुंड के गरम पानी कि तपन जनता बहुत परेशान है गुरुजी जनता की परेशानी देख एक अपनी शक्ति से कुंड का पानी शीतल किया जिससे जनता को बहुत राहत हुई. तब से आजतक 21 कुंड में गरम पानी ही है दो कुंड में इतना गर्म पानी है अगर आप अपनी ऊं गली का छोटा सा भाग भी पानी में डाले तो तत्काल उतना हिस्सा गल जायेगा.सिफऱ् एक कुंड में शीतल औऱ शुद्ध पेयजल मिलता है जो उस क्षेत्र की जनता को राहत मिली हुई हैं. यात्रा के माध्यम ट्रेन में भजन, कीर्तन, बोलियां के साथ ही फि़ल्मी गीतों के साथ ही डांस का भी आनंद सभी ने उठाया. वापसी में मिर्जापुर में तरनदीप कौर के परिवार ने बहुत अच्छा नाश्ता की व्यवस्था किये फिर सतना में सरदार रविंदर सिंघ सेठी औऱ उनके परिवार ने बहुत अच्छे लंगर की व्यवस्था कराई वाहेगुरु जी दोनों परिवार को दुनिया की सभी खुशियां दे. तख्तसाहिब में वहां के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंदरजीत सिंघ एबं हैड ग्रंथि ने यात्रा के आयोजक सरदार अजीतसिंह नैय्यर सीटू एबं उनकी पत्नी को आशीर्वाद स्वरूप सिरोपा दिया.  पूरी धार्मिक यात्रा में  संगत को अच्छे दर्शन हुऐ सभी आनंदित रहे व्यवस्थायें भी बहुत अच्छी रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 4 पाजिटिव मिले

महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में हुआ बदलाव, अब सुबह 5:55 बजे पहुंचेगी जबलपुर

एमपी के जबलपुर एवं उमरिया में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना पाजिटिव, आज दो मिले

जबलपुर के नए कमिश्रर होगे अभय कुमार वर्मा, बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया

Leave a Reply