मुजफ्फरपुर. सासाराम और नालंदा के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी दो पक्षों के बीच हिंसा भड़क गई. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गयी, जिसके बाद उनके काफी कहासुनी और बात धीरे-धीरे मारपीट और झड़प तक पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुर्गी फार्म में आग लगा दी है.
वहीं घटना के बाद से मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि देर रात सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी में दो पक्षो में तनाव के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस वाले गांव में ही मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुये हैं. जानकरी के अनुसार फिलहाल स्थिति सामान्य है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बातचीत से मामले को सुलझा लिया है.
बताया जा रहा है कि रामपुर बखरी में दो पक्षों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ, फिर धीरे-धीरे मामला हिंसक हो गया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुर्गी फार्म में आग लगा दिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी, नहीं तो हिंसा और अधिक भड़क उठ सकती थी.
गौरतलब है कि बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में पहले से लगातार 3 तीनों से हिंसक गतिविधियां जारी है. दोनों ही जिलों में फैली दंगों की आग में शहर के कई इलाके जल रहे हैं. बीती रात सासाराम में बम ब्लास्ट की भी घटना हुई है, जिसमे 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं नालंदा में भी शनिवार को फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सासाराम में हिंसा के बाद लागू धारा 144 को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द
सासाराम में हिंसा के बाद लागू धारा 144 को देखत हुए गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द
दो पक्षों में तनाव के बाद बिहार के सासाराम और नालंदा में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, परीक्षा में कुल 81.04% छात्र हुए पास
Leave a Reply