हनुमान जयंती: देशभर में अलर्ट, बंगाल में पैरामिलिट्री तैनात, दिल्ली में पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

हनुमान जयंती: देशभर में अलर्ट, बंगाल में पैरामिलिट्री तैनात, दिल्ली में पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

प्रेषित समय :08:22:30 AM / Thu, Apr 6th, 2023

नई दिल्ली. हनुमान जयंती को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार पहले से ही अलर्ट हैं. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के लिए खास निर्देश दिए हैं. उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश दिया. दरअसल रामनवमी की शोभायात्राओं को लेकर पिछले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में झड़प, आगजनी एवं बमबारी की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं के दौरान हावड़ा में कई वाहनों को आग लगा दी गई और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी. इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को शांति-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश दिया था.

कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुंरत कदम उठाते हुए हनुमान जयंती के दौरान पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. गृह मंत्री के एक प्रवक्ता ने बुधवार देर शाम ट्वीट किया, ‘हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है.’

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया. गृह मंत्री ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.’

उधर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने गुरुवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में पूरे पश्चिम बंगाल में करीब 500 कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. विहिप के राष्ट्रीय सहायक सचिव सचिंद्रनाथ सिंह ने बताया कि राज्य में हनुमान जयंती की शोभायात्राओं में कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘पूरे राज्य में करीब 500 छोटे स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. हम अधिक संख्या में शोभायात्रा नहीं निकालेंगे, लेकिन कुछ शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. इनमें कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ शामिल नहीं होगा.’

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. पिछले साल यहां हनुमान जयंती के मौके पर ऐसे ही जुलूस के बाद हिंसा भड़क उठी थी. ऐसे में पुलिस ने शुरुआत में यहां ऐसे किसी जुलूस की इजाजत नहीं थी. हालांकि अब पुलिस ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस बीच पुलिस ने यहां पहरा बढ़ा दिया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की घर में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

युवक ने बंगाल के विधायक से पूछा मुस्लिमों के लिए क्या किया, जड़ दिया थप्पड़, फिर यह हुआ

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को किया गिरफ्तार

उपचुनावों के परिणाम: 6 में से 3 सीट कांग्रेस जीती, 28 साल बाद भाजपा महाराष्ट्र की कस्बापेठ सीट हारी; बंगाल में कांग्रेस का खाता खुला

Leave a Reply