Jabalpur: सुखसागर मेडिकल कालेज, सूतिका गृह सहित 12 अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त..!

Jabalpur: सुखसागर मेडिकल कालेज, सूतिका गृह सहित 12 अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त..!

प्रेषित समय :22:01:35 PM / Thu, Apr 6th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां पर सुखसागर मेडिकल कालेज अस्पताल, सूतिका गृह सहित 12 अस्पताल के पंजीयन निरस्त कर दिए गए है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन अस्पतालों में नियमों के अनुसार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए गए थे.

बताया गया है कि निजी अस्पताल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सहित अन्य निर्धारित नियमों को पूरा न करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग इन दिनों जांच कर रहा है. जांच के दौरान यह पाया कि जबलपुर के करीब 12 निजी अस्पताल में नियमों की अनदेखी की गई है. जिसके चलते मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने 12 निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है. जिसमें नेमा मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, केएल मेमोरियल होम, लाइफ केयर आईसीयू, महाकौशल हास्पिटल, केजीएन हास्पिटल, पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सप्तऋषि हास्पिटल, श्री रावतपुरा सरकार आयुर्वेदिक कालेज, सर्वोदय हास्पिटल, सुख सागर मेडिकल कालेज व हास्पिटल, सूतिका गृह एवं शिशु कल्याण केन्द्र, सुविधा पाली क्लीनिक शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में शर्मसार करने वाली घटना: दो मासूम बच्चियों के साथ वृद्ध ने की दरिंदगी..!

खडग़पुर मण्डल में आंदोलन के चलते जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस सहित कईगाडिय़ाँ 5 व 6 अप्रैल को निरस्त

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ शिवसेना ने की मुम्बई के थाना में शिकायत, जबलपुर में साई बाबा पर की टिप्पणी

जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन पूरे हुए, 1624125 लोगों को कराया भोजन

जबलपुर के दो साफ्टवेयर इंजीनियर की इंदौर में मौत, बंद कार को धक्का मार रहे थे तभी पीछे से आई दूसरी कार ने कुचला

Leave a Reply