जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन पूरे हुए, 1624125 लोगों को कराया भोजन

जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन पूरे हुए, 1624125 लोगों को कराया भोजन

प्रेषित समय :17:23:29 PM / Tue, Apr 4th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट  द्वारा संचालित चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन पूरे हो गए है. इस दौरान  1624125 लोगो को भोजन कराया गया है.

स्वर्गीय एडवोकेट जमुना प्रसाद अग्रवाल की प्रेरणा से आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र महाराज के सानिध्य में यह व्यवस्था चालू है. नर्मदा  महाआरती के संस्थापक एवं आश्रम के व्यवस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया आज  चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन 12 साल पूरे हुए 1624125 लोग अभी तक भोजन प्रसादी पा चुके है. कोरोना कॉल में 1000 से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन प्रसादी वितरित की जाती थी यह सेवा प्रतिदिन चालू है. आज 4331वें दिन मेडिकल कॉलेज, रामलला मंदिर ग्वारीघाट, नागपाल गार्डन में सेवा दी गई.  प्रतिदिन 200 से 400 लोगों का सुबह 11 बजे चलित वाहन में रखकर पूरी, सब्जी, दाल, खिचड़ी, चावल, कढ़ी, हलवा, शुद्ध पीने पानी की व्यवस्था, स्टील की थालीयों में भोजन प्रसादी दी जाती है. बैठने की व्यवस्था भी रहती है. झूठी थाली आश्रम के भक्त साफ करते हैं. आज 12 वर्ष पूर्ण होने पर आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र महाराज, बाबरा आश्रम की संचालिका सुश्री मैत्री दीदी संघ प्रचारक डॉ सुरेंद्र, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ गीता गुइन, बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, मेडिकल के असिस्टेंट सुप्रिडेंट डॉ विजय आनंद मरावी,  कमलेश सोनी, बीडी पटेल, एडवोकेट सचिन अग्रवाल ने अपने हाथों से सेवा दी. महाराज जी ने कहा गरीबों को भोजन कराना प्राचीन परंपरा है ताकि कोई भूखा ना रहे. मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ गीता गुईन ने कहा मरीजों के परिजन को भोजन मिलना अति उत्तम है. वहीं मैत्री दीदी ने कहा भूखे को भोजन मिलना मानव सेवा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के दो साफ्टवेयर इंजीनियर की इंदौर में मौत, बंद कार को धक्का मार रहे थे तभी पीछे से आई दूसरी कार ने कुचला

जबलपुर से 160 सदस्यों का एक जत्था पटना साहिब पहुंचा, पहले दिन तख्त साहिब के दर्शन किए

एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 4 पाजिटिव मिले

महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में हुआ बदलाव, अब सुबह 5:55 बजे पहुंचेगी जबलपुर

Leave a Reply