बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनक मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह हादसा बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर गांव के पास शनिवार सुबह हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार देवरिया जिले का रहने वाला है, जो आज सुबह नैनीताल से वापस अपने घर देवरिया जा रहे थे. तभी देवरिया मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक टकरा गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सभी लोगों की मौत हो गई. कार में 3 बच्चों सहित छह लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड में बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत, नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी टीम
देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, ओलावृष्टि की भी संभावना
चारधाम यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ कियोस्क लगायेगी उत्तराखंड सरकार, मिलेगी 70 तरह की जांच सुविधा
Leave a Reply