Jabalpur : सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को कोबरा ने डंसा, मेडिकल अस्पताल में भरती, हालत अत्यंत गंभीर, रेस्क्यू करने पहुंचे थे

Jabalpur : सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को कोबरा ने डंसा, मेडिकल अस्पताल में भरती, हालत अत्यंत गंभीर, रेस्क्यू करने पहुंचे थे

प्रेषित समय :16:31:49 PM / Sat, Apr 8th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी में कोबरा सांप ने डस लिया, सांप के डसने से गजेन्द्र दुबे बेहोश हो गए, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने आईसीयू में भरती कर लिया है. मेडिकल अस्पताल में गजेन्द्र दुबे की हालत गंभीर बनी हुई है.

                               बताया गया है कि सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे निवासी गढ़ा को खबर मिली कि जिलेटिन फैक्टरी में 3 फीट लम्बा कोबरा सांप इधर से उधर घूम रहा है. जिसपर गजेन्द्र दुबे फैक्टरी पहुंच गए. जब वे कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे. इस दौरान कोबरा ने बाए हाथ में डंस लिया, कोबरा के डसते ही गजेन्द्र दुबे बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में गजेन्द्र दुबे को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने गजेन्द्र दुबे की हालत को देखते हुए आईसीयू वार्ड में भरती कराया है. जहां पर गजेन्द्र दुबे की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने शहर से लेेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जब भी किसी घर या आफिस या फिर फैक्टरी में सांप सहित अन्य जानवर निकलते तो वे तत्काल पहुंच जाते थे. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर- सदर में पिस्टल सहित लाखों की चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच स्टाफ की संदिग्ध भूमिका, सिपाही सस्पेंड, जांच के आदेश

MP News: जबलपुर वन विभाग की एसटीएफ ने ग्राहक बनकर पैंगोलिन तस्करों को पकड़ा

MP में अहाते बंद, अब घरों में बैठकर हो रही शराबखोरी, जबलपुर में फूटा महिलाओं का गुस्सा, प्रदर्शन, पुलिस ने की अभद्रता

Leave a Reply